मौका! ₹30 हजार से कम में 12GB रैम वाला Motorola फोन, कर्व्ड डिस्प्ले और धांसू फीचर्स
मिडरेंज सेगमेंट में नए स्मार्टफोन की तलाश है तो आपको Motorola Edge 50 Pro पर मिल रही डील का फायदा जरूर उठाना चाहिए। इस डिवाइस का 12GB रैम वाला टॉप वेरियंट सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

मिडरेंज सेगमेंट में Motorola की ओर से कई धांसू स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और कर्व्ड डिस्प्ले वाला Motorola Edge 50 Pro 5G अब ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को पिछले साल दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है और इसके टॉप वेरियंट को तगड़ी छूट के चलते 30,000 रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है। आइए आपको इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Motorola Edge 50 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को तगड़े डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है। इस वेरियंट का ओरिजनल प्राइस 41,999 रुपये दिखाया गया है। डिवाइस करीब 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 29,745 कीमत पर लिस्टेड है और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज डिस्काउंट अलग से मिल सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Motorola Edge 50 Pro पर मिल रहे हैं ऑफर्स
मोटोरोला स्मार्टफोन का टॉप वेरियंट 29,745 रुपये पर लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा भी अलग से दिया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट या EMI लेनदेन करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसपर खास कैशबैक भी दिया गया है।
पुराने फोन के बदले ग्राहकों को अधिकतम 27,350 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
ऐसे हैं Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन के बैक पैनल पर 50MP+13MP+10MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी 5000mAh बैटरी को 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।