Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 pro now available in new color option with heavy discount for indian users

नए लुक में आया Motorola का वॉटरप्रूफ 5G फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा, 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी

मोटोरोला एज 50 प्रो का नया कलर वेरिएंट लॉन्च हुआ है। यह सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। कंपनी इस फोन को 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका देने वाली है। मोटो के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला ने इंडियन यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन- Motorola Edge 50 Pro का एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। मोटोरोला का यह फोन अब वनीला क्रीम कलर ऑप्शन में भी आने लगा है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मून लाइट पर्ल में लॉन्च किया गया था। एज 50 प्रो का नया वनीला क्रीम कलर ऑप्शन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन के 8जीबी रैम + 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।

वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात है कि बैंक ऑफर में आप इस फोन को 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल सकता है। मोटोरोला का यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग और 68W की फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

motorola

मोटोरोला एज 50 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।

ये भी पढ़ें:10000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाला नया 5G पैड, डिस्प्ले 12.1 इंच का

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन के बेस वेरिएंट की बैटरी 4500mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टॉप वेरिएंट 125W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है।

(Photo: nieuwsblad)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें