Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto S50 launched compact phone with 120Hz OLED display 50MP triple cameras and 512GB storage

120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज जैसे धाकड़ फीचर्स के साथ आया Moto का नया फोन

Moto S50 Launched: मोटोरोला ने Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। मोटो का यह फोन लेटेस्ट डाइमेंशन 7-सीरीज़ चिपसेट और एक बढ़िया कैमरा सेटअप वाला एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है। फोन 0 से 50% तक 13 मिनट में चार्ज हो जाता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

Moto S50 Launched: मोटोरोला ने Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। मोटो का यह फोन लेटेस्ट डाइमेंशन 7-सीरीज़ चिपसेट और एक बढ़िया कैमरा सेटअप वाला एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है जिसमें टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोन 0 से 50% तक 13 मिनट में चार्ज हो जाएगा। यह फोन आज चीन में आज पेश हुआ है। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में:

 

Moto S50 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मोटो S50 में आपको 6.36-इंच की स्क्रीन मिलेगी जो LTPO तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। स्क्रीन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto S50 में बढ़िया परफॉरमेंस के लिए फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,310mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 13 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके अतिरिक्त Moto S50 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹22,999 में खरीदें 64MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरा फोन, मिल रहा धाकड़ ऑफर

Moto S50 के कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 मुख्य सेंसर, 13-मेगापिक्सल गैलेक्सीकोर GC13A2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो मैक्रो लेंस के रूप में भी काम करता है, और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल सैमसंग S5K3K1 टेलीफोटो लेंस शामिल है। सामने की तरफ, हाई क्वालिटी सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

Moto S50 हैलो यूआई-आधारित एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। फोन को आईपी68 रेटिंग भी मिली हुई है यानी की फोन धूल और पानी में ख़राब नही होगा।

 

Moto S50 की कीमत

मोटो S50 दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 12GB+256GB संस्करण की कीमत चीन में 2,199 युआन (26,032 रुपये) है। जबकि 12GB+512GB संस्करण की कीमत 2,499 युआन (29,392 रुपये) है। इसे पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है। बताते चलें कि इसी डिवाइस को मोटोरोला एज 50 नियो की ब्रांडिंग के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें