Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Monsoon Offer Get FREE Wifi for 3 months unlimited high speed internet 16 OTT 300 tv channels and save 1500 rupees

लग गई लॉटरी: 3 महीने तक FREE मिल रहा Wifi, पाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, 16 OTT, 300 टीवी चैनल्स, होगी 1500 रुपये की बचत

यह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने ग्राहकों के लिए मॉनसून हंगामा 2.0 ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट, 16 OTT और 300 टीवी चैनल्स का फायदा दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, मसूरी | देवेन्द्र उनियालThu, 1 Aug 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

Monsoon Offer: आजकल हर कोई अपने घर में एक Wifi कनेक्शन लगवाना चाहता है। यही वजह है कि ब्रॉडबैंड मार्केट इन दिनों कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सभी इंटरनेट प्रोवाइडर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर की होड़ में लगी हुई हैं। जहां एक तरह जियो नए यूजर्स को फ्री इंस्टालेशन की सर्विस दे रहा है। वहीं घरेलू इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल ने अपने ग्राहकों के लिए मॉनसून हंगामा 2.0 ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत excitel यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट, 16 OTT और 300 टीवी चैनल्स का फायदा दे रहा है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में:

 

Excitel Monsoon Offer कब से कब तक वैलिड है?

29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक चलने वाला यह विशेष ऑफर ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट और OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।

 

Excitel के नए ऑफर की डिटेल्स

 

Excitel Monsoon Offer में मिलेंगे ये फायदे

इस ऑफर में तीन महीने की मुफ्त इंटरनेट सेवाएं, 16 ओटीटी प्लेटफार्मों और 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल शामिल हैं। साथ ही ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन का भी फायदा मिलेगा। Excitel के इस प्लान की कीमत 349 (बिना जीएसटी) रुपये महीना है।

 

इस प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स 3699 रुपये (जीएसटी सहित) खर्च करने होंगे। दरअसल इस प्लान में यूजर्स 6 महीने के पैसे लिए जा रहे हैं और 9 महीने तक प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। यानी की यूजर्स को 3 महीने के लिए इंटरनेट, OTT और टीवी कनेक्शन फ्री मिल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स की 1500 रुपये के करीब की बचत भी हो जा रही है।

 

सब्सक्राइबर्स 200 एमबीपीएस कनेक्शन के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पैकेज में सोनीलिव, शेमारू, अल्टबालाजी जैसी लोकप्रिय सेवाएं शामिल हैं। एक्साइटेल अपने केबल कटर प्लान के साथ ब्रॉडबैंड बाजार में हलचल मचा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें