Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़microsoft surface 13 laptop and surface pro 12 inch powered by copilot plus launched in india

माइक्रोसॉफ्ट लाया Copilot+ पावर्ड सर्फेस और सर्फेस प्रो, मिलेगी 16GB रैम, बैटरी भी दमदार

माइक्रोसॉफ्ट ने इंडियन मार्केट में अपने नए Copilot+ पावर्ड Surface Laptop (13 इंच) और Surface Pro (12 इंच) को लॉन्च किया है। कंपनी के ये लेटेस्ट प्रोडक्ट Snapdragon X Plus प्रोसेसर से लैस हैं। ये 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के स्टोरेज के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
माइक्रोसॉफ्ट लाया Copilot+ पावर्ड सर्फेस और सर्फेस प्रो, मिलेगी 16GB रैम, बैटरी भी दमदार

माइक्रोसॉफ्ट ने इंडियन मार्केट में अपने नए Copilot+ पावर्ड Surface Laptop (13 इंच) और Surface Pro (12 इंच) को लॉन्च किया है। कंपनी के ये लेटेस्ट प्रोडक्ट Snapdragon X Plus प्रोसेसर से लैस हैं। नए लैपटॉप और टैब के जरिए कंपनी यूजर्स को पोर्टेबिलिटी, बैटरी लाइफ और विंडोज 11 एआई फीचर्स का बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है। ये 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी ने अभी इनकी इंडिया प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है। यूएस में सर्फेस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 76 हजार रुपये) और सर्फेस प्रो की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67,600 रुपये) है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस लैपटॉप में 1920 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले पिक्स्ल सेंस टेक्नोलॉजी से लैस है। लैपटॉप 16जीबी की LPDDR5x रैम के साथ आता है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट- 256जीबी और 512जीबी में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें 8 कोर स्नैपड्रैगन X प्लस चिपसेट दे रही है। लैपटॉप की बैटरी भी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 16 घंटे तक की ऐक्टिव वेब ब्राउजिंग ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, गैलेक्सी A सीरीज के लिए आया धांसू फीचर

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

यह टैब 2-इन-1 डिजाइन के साथ आता है, जिससे यूजर्स को लैपटॉप जैसे फंक्शन और टैबलेट जैसी पोर्टेबिलिटी मिलती है। इसमें आपको 2196 x 1464 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12 इंच का पिक्सल डेंसिटी LCD मिलेगा। यह लैपटॉप भी 16 की LPDDR5x रैम से लैस है। इसे भी कंपनी ने 256जीबी और 512जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप स्नैपड्रैगन X प्लस पर काम करता है। लैपटॉप में यूजर सर्फेस स्लिम पेन को मैग्नेटिकली अटैच कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का यह नया लैपटॉप डिटैचेबल कीबोर्ड फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी 15 घंटे से ज्यादा तक का बैकअप देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें