Copilot+ PC के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया जबर्दस्त AI फीचर, बहुत कुछ है खास
माइक्रोसॉफ्ट, यूजर्स के लिए तीन जबर्दस्त फीचर्स को रोलआउट कर रही है। इन फीचर का नाम- रीकॉल, क्लिक टू डू और इंप्रूव्ड विंडोज सर्च है। कंपनी इन फीचर्स को पिछले साल नवंबर से प्रीव्यू कर रही थी। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

Microsoft Copilot+ कंप्यूटर यूज करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए तीन जबर्दस्त फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इन फीचर का नाम- रीकॉल, क्लिक टू डू और इंप्रूव्ड विंडोज सर्च है। कंपनी इन फीचर्स को पिछले साल नवंबर से प्रीव्यू कर रही थी। कंपनी इन फीचर्स को सभी कोपायलट+ पीसी के लिए अप्रैल 2025 विंडोज नॉन-सिक्योरिटी प्रीव्यू अपडेट के जरिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसे धीरे-धीरे कंट्रोल्ड फीचर रोलआउट (CFR) के जरिए यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
रीकॉल
माइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का है। इस फीचर के जरिए यूजर जरूरत के अनुसार स्क्रीन पर दिख रही जानकारी को बाद में पढ़ने के लिए स्नैपशॉट ले सकते हैं। शुरुआत में इस फीचर को यूज करने वाले यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने भरोसा दिलाया है कि इसकी सिक्योरिटी काफी मजबूत कर दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए विंडोज-हेलो साइन-इन के अलावा, डेटा एन्क्रिप्शन, सेंसिटिव कॉन्टेंट की
ऑटोमैटिक फिल्टरिंग और मेमरी में सेव होने वाले डेटा के कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। रीकॉल फीचर आपकी डिजिटल मेमरी को वापस से याद दिलाता है, ताकि आप किसी ऐप, वेबसाइट, इमेज या डॉक्युमेंट को फिर से सेफली ऐक्सेस कर सकें। इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पीसी में कम से कम 16जीबी रैम, 40 TOP डेडिकेटेड NPU, डिवाइस एन्क्रिप्शन और 50जीबी खाली स्टोरेज के साथ 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज जरूरी है।
क्लिक टू डू
यह विंडोज एआई का नया फीचर है। यह एक क्लिक से क्विक ऐक्शन देता है। यह टूल स्नैपशॉट में टेक्स्ट और इमेज में पहचान कर यूजर्स को एआई पावर्ड ऐक्शन देता है। इस फीचर को यूज करने के लिए टचस्क्रीन डिवाइस पर राइट से स्वाइप करके Win+Click प्रॉम्प्ट देना होगा। आप चाहें, तो विंडोज टूल में Click to Do आइकन को सर्च कर सकते हैं। यह फीचर सभी कोपायलट+ पीसी के लिए आ गया है।
इंप्रूव्ड विंडोज सर्च
यह फीचर यूजर्स को सिंपल नैचुरल लैंग्वेज में यह बताने की सुविधा देता है कि आप क्या सर्च कर रहे हैं। यह फाइल के नाम को याद रखने की जरूरत को खत्म करता है। आप चाहें फाइल एक्सप्लोरर यूज कर रहे हों या विंडोज सर्च बॉक्स या फिर सेटिंग्स, नया फीचर आपको अपने तरीके से इमेज, डॉक्युमेंट्स या सेटिंग्स को सर्च करने की सुविधा देता है।
(Photo: ZDNET)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।