Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़macbook air with m2 and m3 chips base models come with 16gb ram

अब 16GB रैम के साथ आएंगे MacBook Air M2 और M3 के बेस मॉडल, कीमत पहले जितनी

Apple ने M2 और M3 चिप के साथ आने वाले MacBook Air के बेस मॉडल में मिलने वाली 8GB को दोगुना करके 16GB कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी अब पुरानी कीमत में डबल रैम मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 02:02 PM
share Share

Apple ने हाल ही में M4 चिप्स वाले नए MacBook Pro मॉडल लॉन्त किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने MacBook Air लाइनअप के लिए रैम अपग्रेड की घोषणा भी की है। दरअसल, ऐप्पल ने M2 और M3 चिप के साथ आने वाले MacBook Air, के बेस मॉडल में मिलने वाली 8GB रैम को दोगुना करके 16GB कर दिया है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है यानी पुरानी कीमत में अब डबल रैम मिलेगी। रैम के अलावा, लैपटॉप में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। दोनों मॉडल में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। M3 वाले मॉडल में 512GB स्टोरेज है, जबकि M2 वाले वेरिएंट में 256GB स्टोरेज है।

बेस मॉडल में मिलेग 16GB रैम

मैक इवेंट के दौरान, ऐप्पल ने घोषणा की कि उसने अपने M2 और M3 MacBook Air मॉडल की बेस मेमोरी को बिना किसी बदलाव के 16GB तक बढ़ा दिया है। मैकबुक एयर के दोनों वेरिएंट 8GB रैम के साथ बेचे जा रहे थे। अमेरिका में लाइनअप अभी भी $999 (लगभग 83,000 रुपये) से शुरू होता है। इसे मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया था।

भारत में इतनी है अलग-अलग मडल की कीमत

भारत में, M2 चिपसेट वाले 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत 16GB रैम वाले बेस वेरिएंट के लिए 1,14,900 रुपये है। M3 चिपसेट वाले 13-इंच मैकबुक एयर और 16GB रैम वाले वेरिएंट को 1,34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ऐप्पल लाया M4 चिप वाले नए MacBook Pro लैपटॉप, मिलेगी 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ

बढ़ी हुई मेमोरी macOS Sequoia अपडेट में ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए ज्यादा रिसोर्स प्रदान करेगी। इससे ऐप के ऑपरेशन और मल्टीटास्किंग कैपेबिलिटी में भी वृद्धि होने की संभावना है। ऐप्पल ने इस साल मार्च में M3 चिपसेट के साथ नए 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर मॉडल लॉन्च किए थे। ब्रांड अगले साल इसी समय M4 चिप के साथ नए मॉडल ला सकता है।

रैम अपडेट के अलावा, मैकबुक एयर के हार्डवेयर फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 13.6-इंच लिक्विड रेटिना पैनल है। M3 वेरिएंट में स्टोरेज के लिए 512GB एसएसडी है, जबकि M2 में 256GB एसएसडी है। मैकबुक एयर मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट मिलते हैं।

ऐप्पल लाया M4 चिप वाले नए MacBook Pro लैपटॉप

ऐप्पल ने अपने मैकबुक प्रो लाइनअप को अपने लेटेस्ट M4 चिपसेट के साथ रिफ्रेश कर दिया है। यह 3nm प्रोसेसर है, जिसने इस साल की शुरुआत में आईपैड प्रो पर अपनी शुरुआत की और फिर iMac 24-इंच (2024) और मैक मिनी (2024) मॉडल में भी अपना रास्ता बनाया, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किया गया था। नए मैकबुक प्रो मॉडल M4, M4 प्रो और M4 मैक्स चिपसेट से लैस हैं, और 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले मॉडल में रे ट्रेसिंग के साथ-साथ ऐप्पल इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं, जो सोमवार को अमेरिका में यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें