Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़long validity jio plan is offering 20GB extra data and other benefits here are the details

पूरे 90 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी, इस Jio प्लान के साथ मिल रहा है 20GB एक्सट्रा डाटा

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है। इनमें से एक प्लान के साथ कंपनी अब 20GB एक्सट्रा डाटा दे रही है और यह 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 10:44 AM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से ढेरों प्लान्स अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देते हैं। अगर आप उन प्लान्स का चुनाव करते हैं, तो डेली डाटा लिमिट की चिंता नहीं करनी होगी। हालांकि अगर आप 5G यूजर नहीं है तो आपके लिए डेली डाटा लिमिट मायने रखती है। कंपनी 1000 रुपये से कम कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर यूजर्स के 20GB एक्सट्रा डाटा का फायदा दे रही है।

अगर आप बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं तो एक्सट्रा डाटा ऑफर करने वाला प्लान बेस्ट रहेगा। इस प्लान में रोज 2GB डेली डाटा मिलता है और एक बार रीचार्ज के बाद अगले 90 दिनों तक की छुट्टी हो जाती है। अगर आपकी डेली डाटा से जुड़ी जरूरतें 2GB में पूरी हो जाती हैं, तो इस प्लान का चुनाव जरूर कर सकते हैं। इसके अलावा 20GB एक्सट्रा डाटा का इस्तेमाल भी लंबे वक्त तक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Jio या Airtel नहीं.. इस कंपनी के पास Free Netflix वाले सबसे सस्ते प्लान

इस Jio प्लान में मिल रहा एक्स्ट्रा डाटा

रिलायंस जियो यूजर्स को 899 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा पूरे वैलिडिटी पीरियड तक देता है। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है।

कंपनी इससे रीचार्ज करने पर 20GB एक्सट्रा डाटा का फायदा दे रही है और इस तरह प्लान में कुल 200GB डाटा मिलता है। वहीं, अगर आप 5G सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अनलिमिटेड डाटा का ऐक्सेस दिया जाएगा। इसके लिए आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और आपके पास 5G फोन होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:OTT पावर पैक! 200 रुपये से कम में 37 OTT सेवाओं का मजा, मौका चूकना नहीं चाहेंगे

इस प्लान से भी कर सकते हैं रीचार्ज

अगर आपको ऐसे ही बेनिफिट्स 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ चाहिए तो 999 रुपये वाले प्लान का चुनाव किया जा सकता है। यह प्लान भी पिछले रीचार्ज प्लान जैसे बेनिफिट्स ऑफर करता है। हालांकि, इससे रीचार्ज करने पर कोई एक्सट्रा डाटा बेनिफिट नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें