Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lok Sabha Election no need to have internet to Check you name in voter list get polling booth details via SMS

Lok Sabha Election: SMS के जरिए चेक करें Voter List में अपना नाम, 10 सेकंड में पाएं वोटर स्लिप, पोलिंग बूथ तक हर डिटेल

साल 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो गए हैं, और देश भर में सात अलग-अलग चरणों में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी वोट डालने जा रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें, क्योंकि यहां हम वो हर जानकारी दे रहे हैं जो आपको वोट डालने से पहले चाहिए होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 11:46 AM
share Share

साल 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो गए हैं, और देश भर में सात अलग-अलग चरणों में चुनाव हो रहे हैं। आज, 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान है। बता दें कि पूरे भारत में लगभग 10.5 लाख मतदान केंद्रों के साथ, लगभग 96.8 करोड़ लोग मतदान करने के लिए रजिस्टर्ड हैं। ऐसे अपने पास के पोलिंग बूथ का पता लगाना और आराम से मतदान करना महत्वपूर्ण है।

ऐसे में अगर आप भी वोट डालने जाने वाले हैं तो एक बार ये जरूर चेक कर लें की आपका नाम वोटिंग लिस्ट में हैं या नहीं। बता दें कि वोटिंग लिस्ट में नाम होने पर ही आप आपना वोट डाल पाएंगे। वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं आप बस एक SMS करके भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको वोट डालने किस पोलिंग बूथ पर जाना है ये भी आप पहले से चेक कर सकते हैं।

 

SMS के जरिए ऐसे चेक करें Voter List में नाम

> इसके लिए आपको अपने फोन से एक टेक्स्ट मैसेज करना है।

> इस मेसेज में EPIC लिखकर उसके साथ वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।

> अब इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर सेंड करें।

> इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा।

> वहीं अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी।

> इसके साथ ही 1950 पर मेसेज कर आपको 10 सेकंड में वोटर स्लिप भी मिल जाएगी।

 

वोट डालने के लिए किस पोलिंग बूथ पर जाना ऐसे चेक करें

  1.  पोलिंग बूथ चेक करने के लिए आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (electoralsearch.eci.gov.in) पर जाना होगा।

2.  अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड में दिए गए नंबर EPIC Number दर्ज करें।

3.  इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे सिक्योरिटी कोड को डालें।

4. अब अपना नाम, पोलिंग बूथ के अधिकारी, आपकी लोकसभा सीट, विधानसभा सीट और पोलिंग बूथ की जानकारी दिख जाएगी।

 

Voter Id Card नहीं होने पर इन डाक्यूमेंट्स के जरिये डालें वोट

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

पैन कार्ड (Pan Card)

बैंक अकाउंट पासबुक

हेल्थ इंश्योरेंस

ड्राइविंग लाइसेंस

पासपोर्ट

पेंशन कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें