Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lok Sabha Election 2024 How To Change and Correct Name In your Voter ID Card Step by step guide

Voter ID कार्ड में गलत है नाम तो घर बैठे ऐसे मिनटों में करें चेंज, जानिए सबसे आसान तरीका

How to change Name in Voter ID: 2024 में होंगे वाले लोकसभा चुनाव अब बहुत करीब आ गए हैं। ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी में कोई डिटेल गलत है तो उसे ठीक करा लें। वोटर आईडी में मौजूद कई डिटेल्स आप घर बैठे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 04:37 PM
share Share

How to change Name in Voter ID: 2024 में होंगे वाले लोकसभा चुनाव अब बहुत करीब आ गए हैं। चुनाव 7 चरणों में होंगे, 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अपना कीमती वोट डालने के लिए ये जरूरी है कि आपके पास Voter ID कार्ड हो। इसके साथ ही ये भी बहुत महत्वपूर्ण है कि वोटर आईडी में मौजूद डिटेल्स भी सही हों। ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी में कोई डिटेल गलत है तो उसे ठीक करा लें। वोटर आईडी में मौजूद कई डिटेल्स आप घर बैठे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। यहां हम आपको वोटर आईडी में गलत लिखे गए नाम को ठीक करने का तरीका बता रहे हैं। तो नोट कर लें ये प्रोसेस:

 

Voter Id Card में ऐसे बदलें या सही करें अपना नाम

Step 1: इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, http://www.nvsp.in पर जाएं।

Step 2: "Correction of Entries in the electoral roll" पर जाएं और उस पर क्लिक करें।

 

Step 3: फिर पेज पर "फॉर्म 8" चुनें।

Step 4: आवश्यक डिटेल्स जैसे राज्य, विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, आयु, पिता का नाम और अपना पूरा पता भरें।

Step 5: कार्ड नंबर, जारी करने की तारीख, जारी करने वाला राज्य और जिस निर्वाचन क्षेत्र में इसे जारी किया गया था, जैसी डिटेल्स प्रदान करें।

Step 6: एक वैलिड आईडी और एड्रेस के सर्टिफिकेशन के साथ आवश्यक दस्तावेज और एक तस्वीर अपलोड करें।

Step 7: वे डिटेल्स चुनें जिनमें सुधार/बदलाव की आवश्यकता है। नोट: यदि आपको अपने वोटर आईडी पर अपना नाम बदलना है, तो "मेरा नाम" टैब पर क्लिक करें।

Step 8: वह शहर दर्ज करें जहां से आप अनुरोध कर रहे हैं।

Step 9: वह तारीख निर्दिष्ट करें जिस दिन आप अपने मतदाता पहचान पत्र पर नाम सही करने के लिए अनुरोध सबमिट कर रहे हैं।

Step 10: अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित अपनी संपर्क जानकारी प्रदान करें।

Step 11: दी गई जानकारी वेरीफाई करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें