Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LG Freedom Carnival Sale buy ACs Refrigerators tv more at half price offer till 15 august

LG का धमाका: फ्रीडम कार्निवल सेल में, आधी कीमत पर बेच रहा AC, फ्रिज, टीवी, 15 अगस्त तक खरीदने का मौका

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने एलजी फ्रीडम कार्निवल सेल की घोषणा की है। यह सेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राहकों को LG प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और डिस्काउंट देने के लिए शुरू की गई है। सेल में इन प्रोडक्ट्स को आधी कीमत पर बेचा जाएगा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने "एलजी फ्रीडम कार्निवल सेल" की घोषणा की है। यह सेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राहकों को LG प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और डिस्काउंट देने के लिए शुरू की गई है। इस सेल में LG के फैन्स को ढेर सारे ऑफर्स और डील मिल रही है।

LG की फ्रीडम कार्निवल सेल आज 2 अगस्त 2024 से शुरू हुई है और यह सेल 15 अगस्त 2024 तक चलेगी। एलजी फ्रीडम कार्निवल सेल के दौरान, ग्राहक चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 53% तक की छूट और कुछ प्रोडक्ट पर 22.5% तक का कैशबैक पा सकते हैं।

 

LG फ्रीडम कार्निवल सेल में इन प्रोडक्ट्स पर छूट और कैशबैक

एयर कंडीशनर: LG एयर कंडीशनर मॉडल TS-Q18JNXE3.AMLG पर 53% तक की छूट

रेफ्रिजरेटर: LG रेफ्रिजरेटर मॉडल GR-A24FDMMB पर 22.5% तक कैशबैक

मॉनिटर: LG मॉनिटर मॉडल 27GS60F-B.ATR पर 53% तक की छूट

टीवी: एलजी टीवी मॉडल 43QNED75SRA पर 12.5% ​​तक कैशबैक

 

छूट और कैशबैक ऑफर

एयर कंडीशनर: LG एयर कंडीशनर मॉडल TS-Q18JNXE3.AMLG पर 53% तक की छूट

रेफ्रिजरेटर: LG रेफ्रिजरेटर मॉडल GR-A24FDMMB पर 22.5% तक कैशबैक

मॉनिटर: LG मॉनिटर मॉडल 27GS60F-B.ATR पर 53% तक की छूट

टीवी: एलजी टीवी मॉडल 43QNED75SRA पर 12.5% ​​तक कैशबैक

 

LG सेल ऑफर्स

 

अतिरिक्त डील और ऑफर

विशेष कूपन कोड: प्रोडक्ट की पेमेंट चेकआउट के समय एक स्पेशल कूपन कोड लागू करके 4,500 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। चुनिंदा उत्पादों पर नो कॉस्ट ईएमआई, ग्राहकों को बिना अतिरिक्त लागत के भुगतान करने की अनुमति देता है।

एक्सचेंज ऑफर के तहत 21,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

एलजी फ्रीडम कार्निवल सेल 2 से 15 अगस्त, 2024 तक एलजी इंडिया की आधिकारिक ऑनलाइन ब्रांड शॉप पर उपलब्ध होगी; अधिक जानकारी और ऑफ़र के लिए lg.com पर जाएं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें