Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LG Diakin and Bluestar AC models on amazing discount in Amazon Great Summer Sale

अमेजन सेल में सस्ते हुए AC; बंपर छूट पर LG, Daikin और Bluestar के ये मॉडल

अमेजन पर इन दिनों Great Summer Sale चल रही है और इस सेल में ग्राहक AC मॉडल्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। LG से लेकर Blue Star तक के AC खास डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और हम 1.5 टन AC डील्स लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 2 May 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी का वक्त आ गया है और AC लगवाने में देरी का मतलब है कि ये महंगे हो जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Sale चल रही है और इस सेल में AC पर भी बंपर छूट मिल रही है। अगर आपको बड़े कमरे की कूलिंग करनी है तो छोटे AC से काम नहीं चलेगा। हम 1.5 टन क्षमता वाले ब्रैंडेड AC मॉडल्स पर मिल रहे ऑफर्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इस तरह आपके लिए चुनना आसान हो जाएगा।

Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन पर चल रही सेल के दौरान इस स्प्लिट AC को करीब 37 पर्सेंट डिस्काउंट के चलते 36,990 रुपये में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस एयर कंडिशनर में हवा फिल्टर करने के लिए PM 2.5 फिल्टर दिया गया है और खास कूलिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

LG 1.5 Ton 5 Star

अगर आपको LG पर भरोसा है और आप 1.5 टन क्षमता वाला AC खरीदना चाहते हैं तो इस मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। सेल में 46,590 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा इसमें ICICI बैंक कार्ड ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है। डुअल इन्वर्टर स्प्लिट AC के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-वे एयर स्विंग, HD फ्लिटर और एंटी वायरस प्रोटेक्शन जैसे बेनिफिट्स ऑफर करता है।

Blue Star 1.5 Ton 5 Star

बंपर डिस्काउंट पर ब्लू स्टार का AC खरीदने का मौका अमेजन सेल के दौरान मिल रहा है और इसकी कीमत 45,980 रुपये रह गई है। इसपर भी बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। यह एक स्मार्ट WiFi इन्वर्टर AC है और इस स्प्लिट AC में डस्ट फिल्टर और ब्लू फिन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह AC बहुत कम बिजली खर्च करते हुए कूलिंग कर सकता है।

आपको बता दें, सेल का फायदा अमेजन पर 7 मई तक के लिए मिल रहा है। ऐसे में नया AC घर लाने में देर का मतलब इनकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें