Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo thinkpad x9 14 aura edition launched in india know features and price

लेनोवो लाया एआई फीचर्स से लैस जबर्दस्त लैपटॉप, मिलेगा 14 इंच का OLED डिस्प्ले, चार्जिंग 65W की

लेनोवो का नया लैपटॉप ThinkPad X9 14 Aura Edition भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी इस लैपटॉप में 32जीबी तक की रैम और 2टीबी तक का SSD ऑफर कर रही है। एआई फीचर्स से लैस इस लैपटॉप में आपको 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
लेनोवो लाया एआई फीचर्स से लैस जबर्दस्त लैपटॉप, मिलेगा 14 इंच का OLED डिस्प्ले, चार्जिंग 65W की

लेनोवो ने भारत में अपने नए Copilot+ लैपटॉप- ThinkPad X9 14 Aura Edition को लॉन्च कर दिया है। विंडोज 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले और इंटेल कोर अल्ट्रा (सीरीज 2) प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इस कोपायलट+ लैपटॉप में ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स का सपोर्ट दे रही है। थिंकपैड X9 के रिडिजाइन्ड ऑरा एडिशन ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है और यह MIL-STD-810H स्टैंडर्ड बिल्ड-क्वॉलिटी भी ऑफर करता है। लेनोवो का यह नया टैब 32जीबी तक की रैम और 2टीबी तक के SSD के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,37,255 रुपये है। इस लैपटॉप को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको WUXGA और 2.8K रेजॉलूश के साथ 14 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप को डेडिकेटेड NPU और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 (सीरीज 2) प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है, जो 48 TOPS AI परफॉर्मेंस देता है। लैपटॉप 32जीबी तक की LPDDR5x रैम के साथ आता है। लैपटॉप में 2टीबी का SSD स्टोरेज दिया गया है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ चार स्पीकर दे रही है। साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का IR कैमरा भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग की नई सीरीज के दीवाने हुए यूजर, 21 दिन में बिक गए 10 लाख फोन

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। लैपटॉप में दी गई बैटरी 55Wh की है। इसे चार्ज करने के लिए 65 वॉट का GaN Nano अडैप्टर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप में बिल्ट-इन पावर मोड दिया गया है, जो सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करके फास्ट परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ देता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें