Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo launched worlds first under display webcam laptop check price and details

अंडर डिस्प्ले कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप, लगातार 17 घंटे देख सकेंगे वीडियो, इतनी है कीमत

लेनोवो ने सबसे यूनिक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसके डिस्प्ले में कैमरा छिपा हुआ है। दरअसल, लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर चीन में Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला लैपटॉप है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले वेबकैम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
अंडर डिस्प्ले कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप, लगातार 17 घंटे देख सकेंगे वीडियो, इतनी है कीमत

लेनोवो ने सबसे यूनिक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसके डिस्प्ले में कैमरा छिपा हुआ है। दरअसल, लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर चीन में योगा एयर एक्स एआई युआनकी एडिशन (Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition) लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला लैपटॉप है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले वेबकैम है। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम लैपटॉप को सबसे पहले CES में योगा स्लिम 9i के रूप में पेश किया गया था। यह इंडस्ट्री लीडिंग 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है इस लैपटॉप में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...

चलिए एक नजर डालते हैं लैपटॉप की खासियत पर

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, लैपटॉप में 14 इंच की 4K OLED टचस्क्रीन है, जो अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल के लिए 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। स्क्रीन, डिस्प्लेएचडीआर ट्रू ब्लैक 600 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है और 100% sRGB, P3 और एडोब RGB कलर गैमट्स को कवर करती है। स्क्रीन को डेल्टा E<1 कलर एक्यूरेसी के लिए फैक्टरी-कैलिब्रेट किया गया है और इसमें हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट के साथ TÜV रीनलैंड-सर्टिफाइड आई-केयर तकनीक शामिल है।

ये भी पढ़ें:पार्टी में धूम मचा देंगे ये पांच पोर्टेबल स्पीकर, मिलेगा 180W तक का साउंड, लिस्ट
worlds first under display webcam laptop

लैपटॉप में 32GB तक रैम भी

लेनोवो योगा एयर एक्स में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 258V प्रोसेसर, 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe जेन 4 एसएसडी स्टोरेज है। प्रोसेसर AI पर बेस्ड कामों को तेजी के करता है, एफिशियंसी में सुधार करता है, और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को बढ़ाता है, इंटीग्रेटेड जीपीयू एडोब प्रीमियर प्रो और आफ्टर इफेक्ट्स जैसे क्रिएटिव एप्लिकेशन्स को गति देता है।

लैपटॉप स्लिम और लाइटवेट भी

लैपटॉप में अल्ट्रा-स्लिम और लाइटवेट डिजाइन है, जिसका वजन सिर्फ 1.23 किलोग्राम है और यह 14.55 एमएम पतला है। इसमें हाई-डेंसिटी बैटरी, मिनी मदरबोर्ड और जगह का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट हिंज लगे हैं। इसमें 75Wh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है और लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:जियो के सात पैसा वसूल प्लान, 900 रुपये से कम में 336 दिन वैलिडिटी और फ्री कॉल्स
worlds first under display webcam laptop

इसमें 32 मेगापिक्सेल का वेबकैम

लैपटॉप की सबसे बड़ा खासियत है इसका वेबकैम। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले वेबकैम वाला लैपटॉप है। इसमें 32 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले वेबकैम लगा हुआ है। इसमें बेजललेस डिजाइन है, जिसकी बदौलत इसमें वीडियो कॉलिंग के दौरान फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है। यह बेहतर क्लैरिटी के लिए इन्फ्रारेड फंक्शनैलिटी और 3D नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 10W क्वाड-स्पीकर सिस्टम भी है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस, स्मार्ट एएमपी तकनीक और इमर्सिव ऑडियो के लिए AI पावर्ड नॉइज रिडक्शन है।

लैपटॉप में वाई-फाई 7 का सपोर्ट भी

कनेक्टिविटी के लिए, लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं और अल्ट्रा-फास्ट और स्टेबल कनेक्शन के लिए इसमें वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलता है। यह लेनोवो की सुपर इंटरकनेक्ट तकनीक से लैस है, जो 50MB/s तक की हाई-स्पीड से क्रॉस-डिवाइस फाइल ट्रांसफर करता है। यह लेनोवो के पर्सनल असिस्टेंट जियाओटियन समेत AI पावर्ड स्मार्ट फीचर्स को भी इंटिग्रेट करता है, जो रियल टाइम में वॉयस रिकग्निशन, AI ट्रांसलेशन और डॉक्यूमेंट समराइजेशन प्रदान करता है।

लैपटॉप में मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स में फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग और मजबूत वायरलेस परफॉर्मेंस के लिए एक इंडिपेंडेट सिक्योरिटी चिप शामिल है, जो 500 मीटर दूर तक स्टेबल कनेक्शन बनाए रखता है। योगा एयर एक्स एक रिफाइन्ड "रिदमिक कीबोर्ड" के साथ आता है, जो 1.5 एमएम की-ट्रैवल, स्माइल शेप्ड कीकैप्स और कंफर्टेबल टाइपिंग के लिए एक इंडिपेंटेड फंक्शन की-एरिया प्रदान करता है।

इतनी है कीमंत

लेनोवो योगा एयर एक्स एआई युआनकी एडिशन लैपटॉप 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14,999 युआन (करीब 1 लाख 80 हजार रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें