13 इंच का धांसू टैबलेट लाया लेनोवो, लैपटॉप का भी काम करेगा, मिलेगी 16GB तक रैम
Lenovo Erazer S130 Launched: लेनोवो ने अपना नया 2-इन-1 पीसी टैबलेट, एरेजर एस130 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8GB+256GB मॉडल के लिए 2,899 युआन (करीब 34,200 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल के लिए 3,199 युआन (करीब 37,800 रुपये) है। जानिए क्या है खास
Lenovo Erazer S130 Launched: लेनोवो ने अपना नया 2-इन-1 पीसी टैबलेट, एरेजर एस130 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश, मॉडर्न पैकेज में पोर्टेबिलिटी और प्रैक्टिकालिटी को जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 8GB+256GB मॉडल के लिए 2,899 युआन (करीब 34,200 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल के लिए 3,199 युआन (करीब 37,800 रुपये) है। एरेजर एस130 काफी हद तक लेनोवो के आइडियापैड डुएट 3i जैसा दिखता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं लेनोवो के इस 2 इन 1 पीसी टैब में क्या है खास...
Lenovo Erazer S130 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
एरेजर एस130 में 3000×2000 रिजॉल्यूशन वाला 13-इंच का 3K आईपीएस टच डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 10-पॉइंट टच सपोर्ट, लो ब्लू लाइट के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और ब्राइट सेटिंग में क्लियर विजिबिलिटी के लिए 420 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
हैवी रैम और स्टोरेज भी दमदार
यह इंटेल सेलेरॉन N100 प्रोसेसर से लैस है, जो 3.4 गीगाहर्ट्ज तक की टर्बो फ्रीक्वेंसी के साथ चार कोर और चार थ्रेड प्रदान करता है, जो काम और एंटरटेनमेंट के लिए स्मूद मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। टैबलेट में 8GB और 16GB के डु्अल चैनल DDR5 मेमोरी ऑप्शन हैं, जिन्हें 256GB या 512GB एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप भी बन जाता है यह टैब
डिवाइस में एक डिटैचेबल और लाइटवेट स्मार्ट कीबोर्ड भी है, जिसमें टचपैड और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शॉर्टकट कीज हैं। एक बार कनेक्ट होने के बाद, टैबलेट आसानी से लैपटॉप में बदल जाता है। यह लाइटवेट और स्लिम डिजाइन के साथ आता है इसका वजन सिर्फ 768 ग्राम (कीबोर्ड को छोड़कर) है और इसकी मोटाई 10.7 एमएम है। इसमें फुल-मेटल चेसिस और राउंड एज है, जो इसे प्रीमियम टच देते हैं।
ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
इसमें फुल-फंक्शन टाइप-सी पोर्ट है जो वीडियो आउटपुट, चार्जिंग और एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल USB 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक अन्य USB-C पोर्ट भी है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, यह हाई-स्पीड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करता है।
लंबी बैटरी लाइफ और दो कैमरे
S130 पैड 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 6-7 घंटे तक चल सकता है। कंपनी का कहना है कि टाइप-सी पोर्ट के जरिए इसमें फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। यह विंडोज 11 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आता है और इसमें डुअल स्पीकर, 1 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा और वीडियो कॉल और बेसिक फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।