Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lemfofit lem 4s smartwatch launched with ecg sugar and bp monitoring

बीपी, शुगर और ECG मापेगी यह स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी, इसमें कॉलिंग सपोर्ट भी

अगर आप ऐसी स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, जो कलाई से ही बीपी, शुगर और ईसीजी माप दे, तो लेमफोफिट की नई वॉच Lemfofit Lem 4s smartwatch एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

Lemfofit Lem 4s smartwatch: अगर आप ऐसी स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, जो कलाई से ही बीपी, शुगर और ईसीजी माप दे, तो लेमफोफिट की नई वॉच एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Lemfofit Lem 4s को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह अपने पिछले मॉडल यानी Lem 4 की तुलना में कई इम्प्रूवमेंट्स और इनोवेटिव फीचर्स के साथ आती है। खास बात यह है कि वॉच कलाई से ही ECG और शुगर तक माप सकती है। चलिए डिटेल में जानते हैं वॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Lemfofit Lem 4s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वॉच के खास फीचर्स में स्लीप एड फंक्शन शामिल है, जिसे यूजर्स को आराम करने और बेहतर स्लीप क्वालिटी प्राप्त करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस डेटा को ब्रेनवेव-मैचिंग तकनीक के जरिए प्राप्त किया जाता है, जो यूजर को ज्यादा आराम की स्थिति में ले जाती है। नींद की सहायता के अलावा, वॉच स्वास्थ्य को बेहतर तरीके से समझने के लिए रेस्पिरेटरी रेट ट्रैकिंग भी पेश करती है।

Lemfofit Lem 4s smartwatch

ECG, शुगर और BP मापेगी वॉच

इन नए फीचर्स के अलावा, Lem 4s में Lem 4 के एडवांस्ड फीचर्स भी मौजूद हैं, जिसमें सटीक हार्ट हेल्थ डेटा और नॉन-इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज ट्रैकिंग के लिए CFDA-सर्टिफाइड ECG मॉनिटर शामिल है। वॉच शरीर के तापमान, हार्ट रेट, बीपी, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल की निगरानी भी करती है।

ये भी पढ़ें:रियलमी P1 स्पीड 5G की सेल 22 नवंबर को, पहली बार ₹14999 में मिलेगा फोन

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी

हेल्थ मॉनिटरिंग सूट के साथ, लेम 4s अब यूरिक एसिड की मॉनिटरिंग भी करती है, जिससे यूजर अपनी किडनी की हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं और खुद को गाउट से सुरक्षित रख सकते हैं। अतिरिक्त सुविधा के लिए, लेम 4s में ब्लूटूथ एचडी कॉलिंग शामिल है, जिससे यूजर सीधे अपनी कलाई से कॉल का जवाब दे सकते हैं।

Lemfofit Lem 4s smartwatch

फुल चार्ज में 10 दिनों की बैटरी लाइफ

कंपनी का कहना है कि बेहतर बैटरी लाइफ के लिए इसमें 360mAh की बैटरी लगी है, जो 10 दिनों तक चल सकती है। ज्यादा कॉम्पैक्ट डिजाइन के लिए डिस्प्ले को थोड़ा कम करके 1.85 इंच कर दिया गया है। इसका नया फैमिली केयर फीचर, यूजर्स को प्रियजनों के हेल्थ डेटा को दूर से ट्रैक करने की अनुमति देता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है। यह वॉच Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम कर सकती है।

कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल

Lemfofit Lem 4s तीन क्लासिक कलर्स - ग्रे, ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है। वॉच फिलहाल लॉन्च ऑफर में $59.99 (करीब 5000 रुपये) में मिल रही है। इसकी स्लीप एड किट के साथ प्रो वर्जन की कीमत $75 (करीब 6300 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें