Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava o2 product page goes live on amazon main specifications revealed

50MP कैमरे वाला देसी स्मार्टफोन, मिलेगी 16GB रैम, बैटरी और प्रोसेसर भी दमदार

लावा O2 मार्केट में एंट्री करने वाला है। फोन का प्रोडक्ट पेज अमेजन इंडिया पर लाइव हो गया है। कंपनी इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 12:05 PM
share Share

लावा इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस नए फोन का नाम Lava O2 है। लावा ने इस फोन को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्ट पेज भी अमेजन इंडिया पर लाइव हो गया है। टीजर में इस फोन के ग्रीन कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन मिस्टिक पर्पल वेरिएंट में भी आएगा। इसका डिजाइन Lava O1 से थोड़ा अलग है। नए फोन में कंपनी युवा 3 प्रो जैसा कैमरा मॉड्यूल ऑफर करने वाली है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बॉटम में कंपनी स्पीकर ग्रिल के साथ चार्जिंग पोर्ट ऑफर करने वाली है। साइड पैनल की बात करें तो फोन के राइट एज में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लावा का यह नया फोन 8जीबी की LPDDR4x रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इससे फोन में आपको टोटल 16जीबी रैम का मजा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T616 चिपसेट देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। नए फोन में आपोक 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट की यूएसबी टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, रिचार्ज पर फ्री मिल रहा 10GB ज्यादा डेटा

कंपनी इस फोन में 2x फास्ट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन का डाइमेंशन 165 x 76.1 x 8.7 mm और वेट 200 ग्राम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें