Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava First Fit 360 Smartwatch Health features Lava Prowatch X to be launched on 15 February check expected price

15 फरवरी को आ रही Lava की पहली Fit 360 Smartwatch, पूरी बॉडी की करेगी हेल्थ ट्रैकिंग, मिलेंगे ये फीचर्स

Lava Prowatch X भारत में जल्द होने वाली है। कंपनी ने एक पोस्टर जारी कर इस वॉच की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। प्रोवॉच एक्स भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगी। स्मार्टवॉच कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस की सटीक मॉनिटरिंग करेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
15 फरवरी को आ रही Lava की पहली Fit 360 Smartwatch, पूरी बॉडी की करेगी हेल्थ ट्रैकिंग, मिलेंगे ये फीचर्स

लावा अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch X भारत में जल्द होने वाली है। कंपनी ने एक पोस्टर जारी कर इस वॉच की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ब्रांड की स्मार्टवॉच में VO2 मैक्स मेज़रमेंट और बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी, जो आमतौर पर हाई-एंड स्मार्टवॉच में पाए जाते हैं। वॉच में आधुनिक डिजाइन और कई स्ट्रैप ऑप्शन भी होंगे। आइए आपको बताते हैं Lava Prowatch X की लॉन्च डेट और संभावित कीमत के बारे में:

Lava Prowatch X लॉन्च की तारीख, उपलब्धता

प्रोवॉच एक्स भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगी। स्मार्टवॉच विशेष रूप से ग्राहकों के लिए 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Lava Prowatch X की कीमत

स्मार्टवॉच की कीमत 7,500 रुपये से कम हो सकती है। पोस्टर इमेज में नीचे लिखा है कि 'फिट360 डिग्री के साथ भारत की पहली स्मार्टवॉच' का जिक्र है।

Lava Prowatch X के फीचर्स

ब्रांड द्वारा शेयर किया गया टीज़र पोस्टर गोलाकार डायल दिखाता है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसके दाहिने किनारे पर दो बटन हैं। लावा की प्रोवॉच एक्स को फिट360 डिग्री के साथ भारत की पहली स्मार्टवॉच है, जिसमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, बॉडी एनर्जी और वीओ2 मैक्स शामिल होंगे।

स्मार्टवॉच कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस की सटीक मॉनिटरिंग करेगी। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा एथलीटों और फिटनेस के प्रति जागरूक व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है। VO2 मैक्स ट्रैकिंग दौड़ने, साइकिल चलाने या वर्कआउट जैसी गतिविधियों करते समय डेटा को मॉनिटर करती है।

इसके अलावा, यह वॉच बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग सुविधा रियल-टाइम में ऊर्जा को मापने के लिए हृदय रेट, तनाव के स्तर, नींद की गुणवत्ता और दैनिक गतिविधि का विश्लेषण करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें