Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Agni 3 5G India Launch confirmed teaser shows 3 emerges in form of fire

2 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक होने वाले Lava फोन का आ रहा अपग्रेडेड वर्जन, जारी हुआ टीजर

Lava ने पिछले साल अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब खबर है कि Lava Agni 3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है क्योंकि ब्रांड ने डिवाइस को ऑनलाइन टीज़ किया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:43 PM
share Share
Follow Us on

Lava ने पिछले साल अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लावा अग्नि 2 5जी की पहली सेल में ये फोन दो मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। अब खबर है कि Lava Agni 3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है क्योंकि ब्रांड ने डिवाइस को ऑनलाइन टीज़ किया है। हालांकि यह कब लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होगा।

Lava ने अपने आधिकारिक X अकाउंट के माध्यम से एक टीज़र वीडियो जारी कर भारत में अग्नि 3 के लॉन्च को टीज़ किया है। टीज़र में नंबर 3 को आग के रूप में उभरता दिखाया है।

ये भी पढ़ें:अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन के साथ दिखी Nothing Phone 3 की पहली झलक, जानें डिटेल्स

 

लावा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि डिवाइस कब लॉन्च होगा और किस कीमत पर होगा। लेकिन दा मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक अग्नि 3 5G की भारत में कीमत लगभग 25,000 रुपये होगी। यह फोन नथिंग फोन (2a) प्लस, iQOO Z9 Pro 5G, Realme 13+ 5G और कई फोन को टक्कर देगा।

 

Lava Agni 3 5G के फीचर्स

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक अग्नि 3 5G में हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 या डाइमेंशन 7300 चिप होने की उम्मीद है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है, Android 14 पर चलेगा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगा. फोन में 64MP मुख्य सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन होने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में ₹5499 में खरीदें Smart TV, देखें किस टीवी पर कितने रुपये की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें