चंद घंटों बाद महंगे हो जाएंगे Jio, Airtel के सभी प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान, इतने रुपये बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ
रिलायंस जियो और एयरटेल के 3 जुलाई यानी कि आज रात 12 बजे से अपने सभी प्लान महंगे होने वाले हैं। सभी टेलिकॉम कंपनियों ने प्रीपेड, पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 20% तक बढ़ा दी है। अगर आप सस्ते में रिचार्ज करना चाहते हैं तो अभी कुछ घंटों में कर लें:
Tariff Hike: रिलायंस जियो और एयरटेल 3 जुलाई से अपने सभी प्लान महंगे करने वाले हैं। यानी की अब करोड़ों यूजर्स को रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। सभी टेलिकॉम कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 20% तक बढ़ा दी है। ऐसे में अगर आप सस्ते में रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके पास अब बस कुछ ही घंटे का वक़्त है। क्योंकि आज रात 12 बजे से जियो और एयरटेल दोनों के प्लान्स महंगे होने वाले हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि कौनसा प्लान कितना महंगा हो गया है।
महंगे हुए Jio प्लान्स
जियो के 155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 189 रुपये हो गई है, वहीं जियो का 239 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का हो गया है। सालाना पैकेज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है 2,999 रुपये से ये 3,599 रुपये तक होगी। यहां देखें पूरी लिस्ट:
एयरटेल के प्लान्स हुए महंगे
जियो के बाद एयरटेल ने भी टैरिफ प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। एयरटेल ने 179 रुपये वाले मंथली प्लान की कीमत अब 199 रुपये कर दी है जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। 1,799 रुपये वाले वार्षिक प्लान की कीमत अब 1,999 रुपये हो गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट:
Vi के नए प्लान्स की नई कीमत
बताते चलें कि वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स 4 जुलाई से महंगे होंगे। ऐसे में वीआई यूजर के पास भी कम समय है पुराने प्लान से रिचार्ज करने का। Vi का बेसिक प्लान जो 179 रुपये का है, उसकी कीमत 4 जुलाई से 199 रुपये हो जाएगी। इसी तरह कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। वहीं वोडाफ़ोन का 1799 रुपये का प्लान 1999 रुपये का हो गया है। ये है वीआई के नए प्लान्स की लिस्ट:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।