550W तक साउंड वाले पांच धांसू पोर्टेबल स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, इतनी है कीमत
जस्ट कोर्सेका ने भारतीय बाजार में अपने पांच नए पोर्टेबल स्पीकर - Sonic Symphony, Sonic Sphere, Sonic Stream, Sonic Surge और Sonic Spark को लॉन्च कर दिया है। कॉम्पैक्ट साइज के साथ आने वाले ये स्पीकर दमदार साउंड प्रदान करते हैं। देखें कीमत और खासियत
पिकनिक या फिर घर में होने वाली पार्टी के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो जस्ट कोर्सेका ने भारतीय बाजार में अपने पांच नए पोर्टेबल स्पीकर - Sonic Symphony, Sonic Sphere, Sonic Stream, Sonic Surge और Sonic Spark को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि कॉम्पैक्ट साइज के साथ आने वाले ये स्पीकर दमदार साउंड प्रदान करते हैं। इन स्पीकर्स को कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। चलिए देखते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत...
Sonic Symphony (JST636)
सोनिक सिम्फनी स्पीकर एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और 550W का पावरफुल साउंड आउटपुट प्रदान करता है, जो बड़े इवेंट और कॉन्फ्रेंस के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के लिए दो वायरलेस माइक्रोफोन भी मिलते हैं और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसका मल्टीकोर साउंड सिस्टम डीप बास और हाई डेफिनिशन साउंड क्वालिटी के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ 30,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 6.5 एमएम गिटार पोर्ट भी है। इसमें TWS मोड, RGB लाइट, करोओके, पावर बैंक फंक्शन जैसे फीचर्स के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। Sonic Symphony स्पीकर की कीमत 34,999 रुपये है। यहां से खरीदें
Sonic Sphere (JST634)
पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया, सोनिक स्फीयर 450W आउटपुट प्रदान करता है। यह दो वायरलेस माइक्रोफोन के साथ आता है, जो कराओके सेशन और इवेंट में परफॉर्म करने के लिए परफेक्ट है। स्पीकर में TWS मोड भी मिलता है, जिससे इसे दूसरे सोनिक स्फीयर स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ 30,000 एमएएच बैटरी है। Sonic Sphere स्पीकर की कीमत 29,999 रुपये है। यहां से खरीदें
Sonic Stream (JST632)
यह स्पीकर 360W आउटपुट प्रदान करता है और ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए एक एर्गोनोमिक हैंडल के साथ आता है। यह पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से यूज करने के लिए परफेक्ट है। यह दो वायरलेस माइक्रोफोन के साथ आता है और इसमें TWS मोड का सपोर्ट भी है। ऊपर की तरह इसमें कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ 18,000 एमएएच बैटरी दी गई है। Sonic Stream स्पीकर की कीमत 20,999 रुपये है। यहां से खरीदें
Sonic Surge (JST630)
कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला यह स्पीकर 240W आउटपुट प्रदान करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इसमें TWS मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर साउंज कवरेज को बढ़ाने के लिए कई स्पीकर को जोड़ सकते हैं। इसमें भी ऊपर की तरह कंट्रोल बदन दिए गए हैं। स्पीकर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 18,000 एमएएच की बैटरी है। Sonic Surge स्पीकर की कीमत 16,999 रुपये है। यहां से खरीदें
Sonic Spark (JST628)
यह स्पीकर 180W आउटपुट प्रदान करता है। दिखने में यह सोनिक सर्ज जैसा ही है। यह पर्सनल यूज और छोटी गेदरिंग के लिए परफेक्ट है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी TWS मोड का सपोर्ट मिलता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ 12,000 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलता है। Sonic Spark स्पीकर की कीमत 10,999 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।