Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiofiber plan offering more than 800 tv channels and free ott

यूजर्स की मौज! तीन महीने 800 से ज्यादा TV चैनल फ्री, 15 से ज्यादा OTT ऐप का भी मजा, नहीं खत्म होगा डेटा

इन प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इन प्लान में 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है। जियो फाइबर यूजर्स को इन प्लान में 300Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड का मजा मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 03:38 PM
share Share

कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो जियो फाइबर (JioFiber) के पास आपके लिए कुछ तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। हम आपको जियो फाइबर की तीन धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इन प्लान में 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है। जियो फाइबर यूजर्स को इन प्लान में 300Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड का मजा मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं जियो फाइबर के इन प्लान के बारे में।

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान को तीन महीने के लिए आप 2697 रुपये + GST दे कर सब्सक्राइब करा सकते हैं। कंपनी इस प्लान में 100Mbps की स्पीड दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको अलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें कंपनी 800 से ज्यादा ऑन-डिमांड टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

जियो फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन 2997 रुपये + GST में आता है। प्लान में कंपनी 150Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। इंटरनेट चलाने के लिए इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 899 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। जियो फाइबर का यह प्लान जियो सिनेमा, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे टोटल 15 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:ओप्पो का नया स्मार्टफोन, मिलेगा वनप्लस के नए फोन जैसा लुक, फीचर्स भी जबर्दस्त

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
इस प्लान का क्वॉटर्ली सब्सक्रिप्शन 4497 रुपये + GST के साथ आता है। प्लान में आपको 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। बाकी दोनों प्लान्स की तरह यह प्लान भी इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है। प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ टोटल 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें