Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiofiber most affordable annual postpaid plans with ott benefits 30 days extra validity and unlimited data

एक साल की वैलिडिटी वाले जियो फाइबर के किफायती प्लान, 30 दिन फ्री सर्विस, 14 OTT का भी मजा

यहां हम आपको जियो फाइबर के दो बेहद किफायती ऐनुअल प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान के साथ कंपनी 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। इन प्लान में आपको कई शानदार ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

एक साल तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाह रहे हैं, तो जियो फाइबर के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में शानदार अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं, तो जियो फाइबर के 599 रुपये और 888 रुपये वाले प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। 599 रुपये वाले प्लान को आप 7188 रुपये + GST देकर साल भर के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं, 888 रुपये वाले प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 10656 रुपये + GST देना होगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री मिलेगी। इतना ही नहीं, ये प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे 14 ओटीटी ऐप्स तक का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं।

599 रुपये वाले प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन

कंपनी के इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आपको 7188 रुपये + GST में मिलेगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री मिलेगी। प्लान में कंपनी 30Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। कंपनी का यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी देता है। साथ ही इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम समेत टोटल 12 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। खास बात है कि यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग भी देता है।

ये भी पढ़ें:₹12 हजार सस्ता हुआ 200MP कैमरा वाला सैमसंग फोन, गैलेक्सी A55 पर 6 हजार की छूट

888 रुपये वाले प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आपको 10656 रुपये + GST में मिल जाएगा। कंपनी इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। प्लान में आपको 30Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। जियो फाइबर का यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट वाले इस प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें