Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiofiber 300Mbps plan offering 50 days free service with premium ott subscription

यूजर्स के लिए सबसे गजब इंटरनेट प्लान, 300Mbps स्पीड और 50 दिन फ्री सर्विस, एक साल OTT का मजा

जियो फाइबर का 300Mbps स्पीड वाला प्लान 50 दिन की फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 550 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ कई सारे ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इनमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी शामिल हैं। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग भी मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

हाई-स्पीड इंटरनेट वाले बेस्ट प्लान की तलाश में हैं, तो जियो फाइबर (Jio Fiber) के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई धांसू ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी का 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड देने वाला प्लान इन्हीं से एक है। इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है। इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको GST के साथ 17988 रुपये देने होंगे। खास बात है कि कंपनी 12 महीने के सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को फ्री में 50 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है।

जियो फाइबर का यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें आपको नेटफ्लिक्स (बेसिक) के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ के साथ टोटल कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

150Mbps की स्पीड वाले प्लान
कंपनी का 150Mbps वाला प्लान 999 रुपये का आता है। इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन का चार्ज 11988 रुपये + GST है। जियो फाइबर का यह प्लान 150Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड ऑफर करती है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस देती है। खास बात है कि इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर भी आपको 50 दिन की फ्री सर्विस एक्सट्रा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:रेडमी और रियलमी की नींद उड़ाएगा iQOO का नया फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर

50 दिन फ्री सर्विस वाला सबसे सस्ता प्लान
50 दिन की एक्सट्रा सर्विस देने वाले प्लान में आपको 30Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान 599 रुपये का है। इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 7188 रुपये के साथ GST देना होगा। यह प्लान भी अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें भी आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिनमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें