Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio vs airtel vs vi who is offering best benefit in rupees 719 plan

Jio ने मारी बाजी, रोज दे रहा एयरटेल और Vi से ज्यादा डेटा, 84 दिन JioCinema भी फ्री

तीनों ऑपरेटर यूजर्स को 84 दिन तक फ्री कॉलिंग और एसएमएस ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, डेली डेटा के मामले में जियो बाकी दोनों कंपनियों से बेहतर है। आइए डीटेल में जानते हैं कि इन कंपनियों के इस प्लान में आपको क्या बेनिफिट मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो आपके लिए 84 दिन चलने वाले प्लान बेस्ट साबित हो सकते हैं। टेलिकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल यूजर्स को ऐसा ही एक तगड़ा प्लान ऑफर कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं इन तीनों के 719 रुपये वाले प्लान की। तीनों ऑपरेटर यूजर्स को 84 दिन तक फ्री कॉलिंग और एसएमएस ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, डेली डेटा के मामले में जियो बाकी दोनों कंपनियों से बेहतर है। आइए डीटेल में जानते हैं कि इन कंपनियों के इस प्लान में आपको क्या बेनिफिट मिलेंगे।

जियो का 719 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा देता है। प्लान के साथ कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। जियो के इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान की खास बात है कि यह जियो टीवी और जियो सिनेमा के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

एयरटेल का 719 रुपये वाला प्लान
एयरेटल का यह प्लान 84 दिन तक चलता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी अपने 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। एयरटेल का यह प्लान रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें आपको हर महीने 80 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। प्लान में कंपनी विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

ये भी पढ़ें:ऐंड्रॉयड OS का असली मजा देते हैं ये फोन, लिस्ट में Google और मोटोरोला

वोडाफोन-आइडिया का 719 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 84 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान को Vi ऐप से सब्सक्राइब कराने पर आपको तीन दिन के लिए 5जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। यह प्लान 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसमें आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलेगा, जिसमें कंपनी यूजर्स को रात 12 से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्सट्रा चार्ज अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा यह प्लान डेटा डिलाइट्स में हर महीने बिना कोई चार्ज लिए यूजर्स को 2जीबी तक बैकअप डेटा देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें