Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio vs airtel rs 999 prepaid plans check who offers more benefits

एयरटेल के इस प्लान ने जियो को पीछे छोड़ा, ₹999 में दे रहा Amazon Prime समेत 15+ OTT

जियो और एयरटेल दोनों के पास ही 999 रुपये का प्रीपेड प्लान है लेकिन कौन ज्यादा बेनिफिट दे रहा है। लेकिन एयरटेल में OTT बेनिफिट्स देकर जियो को पीछे छोड़ दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 03:47 PM
share Share

Reliance Jio और Airtel, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। जियो के पास इस समय 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं जबकि एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। दोनों ही कंपनियों के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। दोनों कंपनियों के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमत एक समान है लेकिन इनके बेनिफिट्स में अंतर है। इन्हें में से एक है 999 रुपये का प्लान। बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों के पास ही 999 रुपये का प्रीपेड प्लान है लेकिन कौन ज्यादा बेनिफिट दे रहा है। आज इसी बारे में बात करेंगे, चलिए शुरू करते हैं...

Jio का 999 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन 84 दिनों के दौरान, ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB डेटा (यानी कुल 252GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। लेकिन एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिल जाता है। इस प्लान के ग्राहक, Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं यानी अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, जो आप बिना किसी लागत के जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब ₹299 में 12 महीने देखें JioCinema Premium, आ गया नया प्लान; IPL लवर्स की मौज

Airtel का 999 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा (यानी कुल 210GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक, Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। यहां आप देख सकते हैं कि एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाला डेली डेटा, जियो की तुलना में कम है लेकिन एडिशनल बेनिफिट्स से प्लान जियो से आगे निकल गया है।

दरअसल, एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए Amazon Prime मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, प्लान में Airtel Xstream Play (फ्री 20+ OTT) का एक्सेस भी मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में रिवॉर्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है।

यानी दोनों प्लान का कंपेरिजन देखा जाए, तो यहां सीधे तौर पर ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है। क्योंकि जियो के प्लान में किसी भी तरह का ओटीटी बेनिफिट नहीं मिल रहा है लेकिन एयरटेल उसी कीमत में Amazon Prime समेत 15 से ज्यादा ओटीटी बेनिफिट दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें