Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio updates its rs 1029 recharge plan now offer 84 days validity and amazon prime lite in old price

जियो ने अपडेट किया यह प्लान, पुरानी कीमत में 84 दिन तक मिलेगा Amazon Prime Lite

Reliance Jio ने अपने 1029 रुपये के प्रीपेड प्लान को चुपचाप अपडेट कर दिया है। अब इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

Reliance Jio ने अपने एक एंटरटेनमेंट प्लान में बड़ा बदलाव करके ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, जियो ने अपने 1029 रुपये के प्रीपेड प्लान को चुपचाप अपडेट कर दिया है। अपडेट के बाद यह प्लान अब पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो गया है क्योंकि इसमें अब पहले से ज्यादा लंबी वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम लाइट का बेनिफिट मिलेगा। अगर आप जियो के किसी एंटरटेनमेंट पैक से रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं, तो इस पैक पर भी विचार कर सकते हैं। पैक की कीमत में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह जियो का एकलौतका प्लान है, जो अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि अब 1029 रुपये के रिचार्ज प्लान में क्या नया मिलेगा...

जियो का अपडेटेड 1029 रुपये रिचार्ज प्लान

बता दें कि पहले जियो के 1029 रुपये के रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Video Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन शामिल था। अब जियो ने इस प्लान को अपडेट कर दिया है। अब इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो भी पुरानी कीमत यानी 1029 रुपये में।

84 दिनों की वैलिडिटी और 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन के अलावा, जियो के इस प्लान में ग्राबकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 168GB डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है। अनलिमिटेड 5G डेटा यूज करने के लिए आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क लाइव होने चाहिए और आपके पास 5G फोन भी होना चाहिए। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:3 महीने फ्री चलाएं 300 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड, हर महीने मिलेगा 6500 GB डेटा

अमेजन के दोनों सब्सक्रिप्शन में क्या अंतर है?

अमेजन प्राइम लाइट दो डिवाइस (टीवी या मोबाइल) पर HD (720p) में स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है और फ्री वन-डे डिलीवरी प्रदान करता है जबकि अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन केवल सिंगल मोबाइल डिवाइस तक सीमित है और स्टैंडर्ड डिफिनिशन स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।

एयरटेल के पास दो प्लान है, जो अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, चलिए इन दो प्लान्स पर भी नजर डालते हैं:

एयरटेल 838 रुपये प्रीपेड प्लान: एयरटेल का यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा (कुल 168GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22+ OTTs), स्पैम कॉल अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।

एयरटेल 1199 रुपये प्रीपेड प्लान: एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB डेटा (कुल 210GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22+ OTTs), स्पैम कॉल अलर्ट, रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें