एक रिचार्ज में 336 दिनों की फुर्सत, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत 1234 रुपये
Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए 1234 रुपये का एक यूनिक प्लान भी है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इस प्लान के साथ, जियो यूजर्स केवल एक बार रिचार्ज करके लगभग 11 महीने तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। आइए जियो के इस बजट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं...
जियो ने कुछ दिन पहले ही 200 दिनों की वैलिडिटी वाला 2025 रुपये का एक शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जो डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है। बता दें कि कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए 1234 रुपये का एक यूनिक प्लान भी है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इस प्लान के साथ, जियो यूजर्स केवल एक बार रिचार्ज करके लगभग 11 महीने तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। आइए जियो के इस बजट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं...
जियो का 1234 रुपये का प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो का 1234 रुपये का प्लान केवल JioBharat Phone यूजर्स के लिए है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 3.67 रुपये आएगा। इस प्लान में ग्राहकों को हर 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 0.5GB डेटा भी मिलता है। अन्य सभी जियो प्लान की तरह, इस प्लान में भी पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का बेनिफिट भी मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। जैसा कि हमने बताया कि यह प्रीपेड प्लान विशेष रूप से जियो भारत फोन के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यानी रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स इस स्पेशल ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
रेगुलर फोन के लिए 336 दिन चलने वाला प्लान
रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए, जियो के पास 1899 रुपये का एक बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 5.65 रुपये आएगा। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 3600 एसएमएस और कुल 24GB डेटा मिलता है। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए है, जो डेटा नहीं बल्कि लंबे समय तक अपनी सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं। इस प्लान को आप जियो के वेबसाइट पर वैल्यू कैटेगरी में चेक कर सकते हैं।
(कवर फोटो क्रेडिट-मिंट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।