Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio OTT recharge plans with 84 days validity offering free Netflix Prime Video and Disney Plus Hotstar Subscription

84 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी; साथ Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar फ्री

रिलायंस जियो की ओर से 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में Netflix से लेकर Disney+ Hotstar तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 07:17 PM
share Share

ऐसे कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में लंबी वैलिडिटी के अलावा OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप रिलायंस जियो सब्सक्राइबर हैं और ऐसे प्लान्स का चुनाव करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लंबी लिस्ट लेकर आए हैं। आपको कंपनी के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसी लोकप्रिय सेवाओं का सब्सक्रिप्शन देते हैं। आइए इनकी कीमत और बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

फ्री Netflix वाला जियो प्लान

सब्सक्राइबर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ फ्री Netflix का सब्सक्रिप्शन दो प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। पहला 1799 रुपये वाला प्लान 3GB डेली डाटा और दूसरा 1299 रुपये वाला प्लान 2GB डेली डाटा देता है। इनमें क्रम से Netflix Basic और Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है और JioTV, JioCloud, JioCinema का ऐक्सेस मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:खत्म ही नहीं होगा डाटा, 500 रुपये से कम में Jio का रोज 3GB डाटा वाला प्लान

फ्री Amazon Prime Lite वाला जियो प्लान

आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो 1,029 रुपये कीमत वाले इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेली डाटा देता है और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। रोज 100 SMS देने वाला प्लान Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन देता है और यह भी Jio Apps का ऐक्सेस देता है।

फ्री Disney+ Hotstar वाला जियो प्लान

रोज 2GB डेली डाटा ऑफर करने वाले इस प्लान की कीमत 949 रुपये है और इसके साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। इसके साथ भी JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:OTT पावर पैक! 200 रुपये से कम में 37 OTT सेवाओं का मजा, मौका चूकना नहीं चाहेंगे

फ्री JioSaavn Pro वाला जियो प्लान

ऐड-फ्री म्यूजिक सुनना पसंद है तो फिर 889 रुपये वाले इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान में रोज 1.5GB डेली डाटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। वैलिडिटी पीरियड के लिए JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस मिलता है।

फ्री ZEE5-SonyLIV Combo वाला जियो प्लान

अगर आपको कोई ऐसा शो या वीडियो कंटेंट देखना है, जो ZEE5 या फिर SonyLIV पर है तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के अलावा रोज 2GB डेली डाटा मिलता है और इसकी कीमत 1049 रुपये है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर करता है। JioTV Mobile ऐप के जरिए SonyLIV और ZEE5 का ऐक्सेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें