Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio new offer giving three times fast internet speed to airfiber plus users for 60 days

Jio यूजर्स की मौज, बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 60 दिन तक मिलेगी तीन गुना तेज इंटरनेट स्पीड

जियो अपने AirPlus Fiber यूजर्स के लिए धन धना धन ऑफर लेकर आया, है। इसमें नए और पुराने यूजर्स को फ्री में 60 दिन के लिए उनके मौजूदा प्लान में तीन गुना फास्ट इंटरनेट मिलेगा। यह ऑफर जियो एयर फाइबर प्लस के 6 महीने और 12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 12:33 PM
share Share

जियो अपने यूजर्स को तीन गुनी तेज इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रहा है। कंपनी ने अपने AirFiber Plus यूजर्स के लिए धन धना धन ऑफर का ऐलान किया है। इसमें नए और पुराने यूजर्स को फ्री में 60 दिन तक तीन गुना फास्ट इंटरनेट मिलेगा। जियो के इस धमाकेदार ऑफर की शुरुआत 16 मार्च से हो गई है। यह ऑफर IPL 2024 शुरू होने से पहले आया है, जिससे यूजर काफी एक्साइटेड हैं। कंपनी जियो सिनेमा पर इस साल के आईपीएल की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली है। आइए डीटेल में जानते हैं कि कौन से प्लान में अब यूजर्स को कितनी स्पीड मिलेगी।

बेस प्लान और बढ़ी हुई स्पीड
कंपनी 30Mbps की स्पीड देने वाले प्लान में अब 100Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। इसी तरह 100Mbps स्पीड वाले प्लान के सब्सक्राइबर्स को 300Mbps की स्पीड का मजा मिलेगा। अगर आपके प्लान में 300Mbps की स्पीड मिलती है, तो ऑफर में आपको बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 500Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, 500Mbps की स्पीड वाले इंटरनेट प्लान में कंपनी अब 1Gbps की स्पीड दे रही है। नए जियो एयर फाइबर यूजर को रिचार्ज पर ऑटोमैटिकली ऑफर में दी जा रही फास्ट इंटरनेट स्पीड का मजा मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:ट्रूकॉलर लाया कॉल ब्लॉक करने का जबर्दस्त फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद

वहीं, मौजूदा यूजर्स को कंपनी एसएमएस और ईमेज भेज कर बढ़ी हुई स्पीड की जानकारी देगी। ध्यान रहे कि यह ऑफर जियो एयर फाइबर प्लस के 6 महीने और 12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है। कंपनी का यह स्पीड बूस्टर ऑफर जियो एयर फाइबर के उन यूजर्स के लिए है, जो 5G बेस्ड FWA टेक्नोलॉजी को यूज करते हैं। इस ऑफर का फायदा जियो फाइबर (FTTH) यूजर्स को नहीं मिलेगा। साथ ही जियो 5G सिम को भी कंपनी ने इस ऑफर से बाहर रखा है। बताते चलें कि जियो सिनेमा आईपीएल 2024 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है और यह इस टूर्नामेंट के सभी मैचेज को फ्री में 4K रेजॉलूशन में दिखाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें