Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio launches new prepaid plan of rupees 445 offering daily 2gb data and 13 ott app

Jio का नया प्लान, कम कीमत में 28 दिन तक 13 OTT फ्री, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग भी

जियो ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 445 रुपये का है। इसमें कंपनी रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 13 ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
Jio का नया प्लान, कम कीमत में 28 दिन तक 13 OTT फ्री, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग भी

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया प्लान लाई है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो का यह लेटेस्ट प्रीपेड प्लान 445 रुपये का है। असल में यह प्लान पूरी तरह नया नहीं है। यह 448 रुपये वाला प्लान है, जिसकी कीमत को कंपनी ने अब तीन रुपये कम कर दिया है क्योंकि जियो अपने यूजर्स को 448 रुपये का एक वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है। 445 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा।

प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। जियो का यह प्लान सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, फैन कोड और जियो टीवी समेत टोटल 13 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।

जियो के 4 रुपये महंगे प्लान में रोज मिलेगा 3जीबी डेटा

जियो अपने यूजर्स को 449 रुपये का एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

ये भी पढ़ें:80W से 120W तक की फास्ट चार्जिंग वाले तीन जबर्दस्त फोन, लिस्ट में वनप्लस भी

जियो के नए वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान

जियो ने बीते दिनों 448 रुपये और 1748 रुपये के वॉइस ओनली प्लान्स को लॉन्च किया है। 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, कंपनी का 1748 रुपये वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। कंपनी 448 रुपये वाले प्लान में 1000 फ्री एसएमएस ऑफर कर रही है। वहीं, 1748 रुपये वाला प्लान 3600 फ्री एसएमएस के आता है। ये दोनों प्लान जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें