Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is offering SonyLIV and ZEE5 both for free with this 84 days validity plan

SonyLIV और ZEE5 दोनों का सब्सक्रिप्शन FREE, पूरे 84 दिनों के लिए रीचार्ज की छुट्टी

रिलायंस जियो की ओर से 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में SonyLIV और ZEE5 दोनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
SonyLIV और ZEE5 दोनों का सब्सक्रिप्शन FREE, पूरे 84 दिनों के लिए रीचार्ज की छुट्टी

लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है। रिलायंस जियो की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आपकी जरूरत SonyLIV और ZEE5 दोनों के सब्सक्रिप्शन की है तो 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान बेस्ट रहेगा।

रिलायंस जियो की ओर से इकलौता SonyLIV और ZEE5 कॉम्बो सब्सक्रिप्शन वाला प्लान 1049 रुपये कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान डेली डाटा बेनिफिट के अलावा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है। यानी अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाओं उपलब्ध हैं, तो आपके लिए कोई डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:FREE Netflix का हो गया जुगाड़! किसी भी कंपनी का नंबर हो, ऐसे बनेगा काम

SonyLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन वाला Jio प्लान

जियो यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा दिया जाता है। इसके अलावा वे सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं। रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में मिल जाता है। यह 1049 रुपये वाला प्लान जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी देता है।

ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स के अलावा 1049 रुपये वाला प्लान इतने ही वैलिडिटी पीरियड के लिए SonyLIV और ZEE5 दोनों का ऐक्सेस देता है। यूजर्स को इन दोनों सेवाओं का कंटेंट JioTV Mobile App के जरिए देखने का विकल्प दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मत लेना Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, यह है एकदम FREE में पाने का तरीका

साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी चाहिए तो Jio यूजर्स 445 रुपये और 175 रुपये कीमत वाले JioTV Premium Plans से रीचार्ज कर सकते हैं। ये प्लान्स ढेरों OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प एकसाथ देते हैं। इनमें से सस्ता वाला प्लान डाटा-ओनली वाउचर के तौर पर ऐक्टिव प्लान के साथ भी चुना जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें