Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio hotstar domain name matter takes a new turn as jiostar website surfaces with coming soon teaser

JioHotstar.com विवाद में नया मोड़, 'Coming Soon' टीजर से साथ दिखी Jiostar.com वेबसाइट

बीते कुछ दिनों से जियो हॉटस्टार डोमेन को लेकर चल रहा विवाद काफी चर्चा में है। इसी बीच अब कमिंग सून टीजर के साथ Jiostar.com नाम की वेबसाइट दिखी है। इस पर 14 नवंबर से स्ट्रीमिंग सर्विसेज की शुरुआत हो सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

Jiohotstar.com विवाद के बीच Jiostar.com नाम की नई वेबसाइट 'coming soon' टीजर के साथ लाइव हो गई है। इस पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने द इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) को बताया कि स्टार इंडिया और वायाकॉम 18 के मर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज डिज्नी+ हॉटस्टार को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाए रख सकती है। सूत्रों ने ईटी को आगे बताया कि JioCinema का डिज्नी+हॉटस्टार में मर्जर हो जाएगा, जो इसे कंबाइन्ड एंटिटी यानी संयुक्त इकाई के लिए सेंट्रल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित करेगा। जियो स्टार पर स्ट्रीमिंग सर्विस 14 नवंबर से शुरू हो सकती है।

स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए लंबी प्लानिंग
RIL ने स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए अलग-अलग रणनीतियों पर गौर किया। एक वक्त ऐसा भी था जब कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार को JioCinema में इंटीग्रेट करने के बारे में सोच रही थी। साथ ही इस दौरान दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म चलाने के बारे में भी चर्चा हो रही थी, जिसमें एक को स्पोर्ट्स के लिए और दूसरे को एंटरटेनमेंट के लिए डेडिकेट करने पर विचार किया जा रहा था।

JioHotstar डोमेन 'टीम रिलायंस' को मुफ्त में देने का ऑफर
इससे पहले, दुबई में रहने वाले भाई-बहन, जैनम और जीविका ने JioHotstar डोमेन 'टीम रिलायंस' को मुफ्त में देने का ऑफर दिया था। भाई-बहन ने यह डोमेन दिल्ली के एक ऐप डेवलपर से हासिल किया था, जो अपने एजुकेशन की फंडिंग के लिए इसे रिलायंस को बेचना चाह रहा था।

‘ टीम रिलायंस के लिए यह डोमेन लेना सबसे अच्छा’
भाई-बहन ने कहा 'सभी चर्चाओं के साथ, अब हम सोचते हैं कि टीम रिलायंस के लिए यह डोमेन लेना सबसे अच्छा हो सकता है, अगर वे इसे चाहते हैं। हम पूरे पेपर वर्क के साथ उन्हें मुफ्त में जियोहॉटस्टार डोमेन देकर खुश हैं।' जैनम और जीविका का यह फैसला डोमेन खरीदने के लिए कई ऑफर मिलने के बाद आया है। इनमें कुछ ऑफर में काफी बड़ी रकम की पेशकश भी की गई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि डोमेन कभी भी बिक्री के लिए नहीं था।

ये भी पढ़ें:फोटो, वीडियो सेंड करने के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर, कमाल का है अपडेटेड इंटरफेस

'सेवा यात्रा' पर जोर देने के लिए डोमेन खरीदा
भाई-बहनों ने डेवलपर को सपोर्ट करने और अपनी 'सेवा यात्रा' पर जोर देने के लिए डोमेन खरीदा। उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा कभी भी इस डोमेन से प्रॉफिट कमाने या विवाद पैदा करने का नहीं था। अगर कंपनी डोमेन चाहती है तो जैनम और जीविका ने रिलायंस को उनसे संपर्क करने के लिए आमंत्रित किया है।

(Photo: @yabhishekhd/x)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें