Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber top 3 plans for new user get 2 years amazon prime lite subscription and 30 days free service in annual plan

नए यूजर्स के लिए Jio के जबर्दस्त प्लान, 2 साल अमेजन प्राइम का मजा, 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी

यहां हम आपको जियो फाइबर के ऐनुअल सब्सक्रिप्श वाले टॉप 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में कंपनी यूजर्स को 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। प्लान्स में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:42 PM
share Share

हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए जियो फाइबर कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। जियो नए यूजर्स को अपने 3, 6 और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन वाले धांसू प्लान ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको जियो फाइबर के ऐनुअल सब्सक्रिप्श वाले टॉप 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में कंपनी यूजर्स को 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन प्लान के 12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 30 दिन की ज्यादा वैलिडिटी भी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
जियो फाइबर के इस पोस्टपेड प्लान को नए यूजर 3,6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। 12 महीने के सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की ज्यादा सर्विस फ्री मिलेगी। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा समेत कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

जियो फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान
जियो फाइबर के नए यूजर्स के लिए यह एक शानदार किफायती प्लान है। इस प्लान में आपको 150Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी देता है। इसमें आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान में जियो सिनेमा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस नहीं मिलेगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दे रही है

जियो फाइबर का 888 रुपये वाला प्लान
30Mbps की स्पीड वाला जियो फाइबर का यह प्लान अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। नए यूजर इस प्लान को भी 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर यह प्लान भी 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रहा है। प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें भी आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइन लाइट का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ कई और ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इस प्लान में भी आपको फ्री वॉइस कॉल का मजा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें