Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber 1499 plan offering 300mbps speed and netflix in a 100 rupees cheaper plan than airtel

Jio का जलवा, एयरटेल से ₹100 सस्ते प्लान में दे रहा 300Mbps स्पीड, नेटफ्लिक्स और 800 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री

जियो फाइबर एयरटेल से 100 रुपये सस्ते प्लान में 300Mbps की जबरदस्त इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रहा है। यह प्लान नेटफ्लिक्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल भी देखने को मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 02:44 PM
share Share

जियो और एयरटेल के बीच मोबाइल प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपिनयों के बीच ऐसा ही कॉम्पिटिशन फाइबर सर्विस में भी देखने को मिलता है। देश की ये टॉप कंपनियां यूजरबेस में एक-दूसरे से आगे निकलने में लगी हैं। इसके लिए ये कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। कुछ प्लान्स में एयरटेल आगे है, तो कुछ में जियो का बोलबाला है। जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। यह एयरटेल के 1599 रुपये वाले प्लान से 100 रुपये सस्ता है। इसमें आपको 300Mbps की स्पीड और नेटफ्लिक्स जैसे प्रीमियम ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है। एयरटेल का फाइबर प्लान जियो फाइबर से थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसके बेनिफिट भी जबरदस्त हैं।

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह बेस्ट सेलिंग प्लान है। इसे आप एक साल के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी फ्री कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। जियो के प्लान में आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹14 हजार से कम में खरीदें सैमसंग और LG के टीवी, चौंका देगी सोनी की कीमत

एयरटेल का 1599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps तक की स्पीड ऑफर कर रहा है। अनलिमिटेड डेटा वाले इस प्लान में आपको वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको अडवांस पेमेंट करना होगा। प्लान में कंपनी 350 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इनमें एचडी चैनल भी शामिल हैं। एयरटेल इस प्लान में कई जबरदस्त ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 20 से ज्यादा ऐप शामिल हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें