Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio bharat k1 karbonn 4g keypad feature phone available at just rupees 699

699 रुपये में मिल रहा Jio का 4G फोन, फीचर कमाल के, जियो सिनेमा का भी मजा

जियो भारत K1 कार्बन 4G अमेजन इंडिया पर 699 रुपये का मिल रहा है। यह फोन 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को आप जियो मार्ट से भी खरीद सकते हैं। फोन में कंपनी जियो सिनेमा सपोर्ट भी ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
699 रुपये में मिल रहा Jio का 4G फोन, फीचर कमाल के, जियो सिनेमा का भी मजा

JioBharat K1 Karbonn 4G कीपैड फीचर फोन सस्ता हो गया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट की अनुसार रिलायंस जियो का यह फोन अब मात्र 699 रुपये का मिल रहा है। यह कीमत फोन के ब्लैक और ग्रे वेरिएंट के लिए है। वहीं, इस कीपैड फोन का ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 939 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। यूजर इस फोन को अमेजन इंडिया के अलावा JioMart से भी खरीद सकते हैं। फीचर की बात करें, तो जियो भारत K1 स्मार्टफोन में 0.05जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में केवल जियो-लॉक्ड सिंगल नैनो सिम को यूज किया जा सकता है।

इस डिवाइस की बैटरी 1000mAh की है। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें आप जियो टीवी, जियो साउंड पे और JioSaavn के साथ जियो पे को यूज कर सकते हैं। इस कीपैड फोन का डिस्प्ले 1.77 इंच का है, जो 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एक डिजिटल कैमरा भी मिलेगा। जियो का यह फीचर फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें आपको एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिलेगा। खास बात है कि फोन जियो सिनेमा सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला फोन हुआ ₹5500 सस्ता, ओप्पो पर ₹9999 की छूट

JioBharat V3 4G

अमेजन इंडिया पर जियो का यह फीचर फोन 799 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो जियो का यह फोन 0.13जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी 1.8 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन Threadx RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G फोन क्रिस्टल क्लियर वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है। फोन में आपको लाइव टीवी चैनल और यूपीआई पेमेंट का फीचर मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए डिजिटल कैमरा भी दिया गया है। साथ ही फोन JioSaavn भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं, यूजर इस फोन में जियो सिनेमा का भी मचा ले सकते हैं। इसमें आपको एलईडी टॉर्च भी मिलेगी। कंपनी का यह फीचर फोन केवल जियो नेटवर्क पर ही काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें