Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio and Airtel recharge plans under 500 rupees offering unlimited 5G data

Jio और Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का मजा, 500 रुपये से सस्ते में बेस्ट प्लान

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से कई प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। हम ऐसे 500 रुपये से सस्ते प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
Jio और Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का मजा, 500 रुपये से सस्ते में बेस्ट प्लान

अगर आप Jio या Airtel सब्सक्राइबर हैं तो कंपनी की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। अगर आप सस्ते प्लान्स से रीचार्ज करना चाहते हैं और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी चाहिए तो चुनिंदा प्लान्स का चुनाव करना चाहिए। हम ऐसे प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में अनलिमिटेड 5G डाटा और फ्री कॉलिंग का फायदा देते हैं।

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो की ओर से 350 रुपये से कम कीमत पर 2GB डेली डाटा वाला यह प्लान ऑफर किया जा रहा है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प देता है। साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स भी कर सकते हैं। प्लान के साथ JioTV, JioCloud और Jio फैमिली के अन्य ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रोज 3GB डाटा के साथ Netflix और Prime Video फ्री, इन प्लान्स पर पड़ी आपकी नजर?

Jio का 445 रुपये वाला प्लान

अगर आपको OTT कंटेंट देखने में दिलचस्पी है तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और रोज 2GB डेली डाटा ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर एकसाथ ढेरों OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिलता है और यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं। OTT ऐप्स की लिस्ट में Sony LIV, ZEE5, Sun NXT, Kanchha Lannka, Chaupal, Discovery+ और Hoichoi सब शामिल हैं।

Airtel का 449 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। रोज 100 SMS भेजने के अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून और अनलिमिटेड 5G डाटा जैसे फायदे देता है।

ये भी पढ़ें:रीचार्ज एक-फायदे अनेक! इन प्लान्स में ढेर सारे OTTs का फायदा FREE, लिस्ट

Airtel का 379 रुपये वाला प्लान

एयरटेल प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा तो मिल ही रहा है। पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान से रीचार्ज करने पर यूजर्स को फ्री टीवी शोज और लाइव टीवी देखने का विकल्प और फ्री हेलोट्यून का फायदा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें