Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio and airtel all prepaid and postpaid plans list with netflix

एकदम फ्री मिलेगा Netflix, जियो और एयरटेल ग्राहकों की हुई मौज, साथ में डेटा और कॉलिंग भी

यहां हम आपको Jio और Airtel के सारे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 10:12 AM
share Share

Netflix पर मूवी और शो देखने के शौकीन हैं तो इसका सब्सक्रिप्शन अलग से खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई रिचार्ज प्लान्स हैं, जिनके साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है। यहां हम आपको Jio और Airtel के सारे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा। अगर आप भी जियो या फिर एयरटेल के ग्राहक हैं, तो लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा...

Jio के पास फ्री नेटफ्लिक्स वाले दो प्रीपेड प्लान्स हैं:

1. जियो 1299 रुपये प्रीपेड प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 168GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Mobile) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसके अलावा, ग्राहकों को जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस भी मिलता है।

2. जियो 1799 रुपये प्रीपेड प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 3GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Basic) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसके अलावा, ग्राहकों को जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस भी मिलता है।

Jio के फ्री नेटफ्लिक्स वाले दो पोस्टपेड प्लान्स हैं:

3. जियो 749 रुपये पोस्टपेड प्लान: यह फैमिली प्लान है। इसमें 3 एडिशनल फैमिली सिम जोड़े जा सकते हैं और हर एडिशनल सिम के लिए 150 रुपये प्रति माह देना होगा। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। प्लान में 100GB डेटा मिलता है और हर एडिशन सिम को 5GB डेटा प्रतिमाह मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस शामिल है। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Basic) और अमेजन लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

4. जियो 1549 रुपये पोस्टपेड प्लान: यह इंडिविजुअल प्लान है। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। प्लान में 500GB डेटा रोलओवर के साथ कुल 300GB डेटा मिलता है। प्लान में एडिशनल सिम जोड़ने की सुविधा नहीं मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Mobile) और अमेजन लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

Airtel के पास फ्री नेटफ्लिक्स वाला के वाला केवल एक प्रीपेड प्लान्स हैं:

5. एयरटेल 1798 रुपये प्रीपेड प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 3GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन के साथ अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

Airtel के पास फ्री नेटफ्लिक्स वाले दो पोस्टपेड प्लान भी है:

6. एयरटेल 1399 रुपये पोस्टपेड प्लान: यह फैमिली प्लान है। इसमें 3 एडिशनल फैमिली सिम जोड़े जा सकते हैं। प्लान में डेला रोलओवर के साथ 150GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में Netflix (Basic), अमेजन प्राइम वीडियो के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है।

7. एयरटेल 1749 रुपये पोस्टपेड प्लान: यह भी फैमिली प्लान है। इसमें 4 एडिशनल फैमिली सिम जोड़े जा सकते हैं। प्लान में डेटा रोलओवर के साथ 200GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में Netflix (Standard), अमेजन प्राइम के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है।

(नोट- ऊपर बताए गए पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है लेकिन फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें