Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel and Vodafone Idea recharge plans under 50 rupees offering unlimited data

अब 50 रुपये से कम में अनलिमिटेड डाटा का मजा, Jio, Airtel और Vi के सस्ते प्लान

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से कई ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें अनलिमिटेड डाटा मिलता है। हम 50 रुपये से कम कीमत वाले डाटा ओनली प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अलग-अलग कीमत वाले कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। Jio और Airtel जैसी कंपनियां एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं। अच्छी बात यह है कि एक्सट्रा डाटा चाहिए तो सब्सक्राइबर्स सस्ते प्लान्स का चुनाव भी कर सकते हैं। कई ऐसे प्लान्स हैं, जो कम कीमत में अनलिमिटेड डाटा का फायदा दे रहे हैं। हालांकि, इन प्लान्स पर भी फेयर यूजेस पॉलिसी (FUP) लिमिट लागू होती है। हम सभी कंपनियों के 50 रुपये से सस्ते प्लान की जानकारी यहां दे रहे हैं।

Jio का 49 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का प्लान केवल एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 25GB की FUP डाटा लिमिट लागू होती है। डाटा ओनली प्लान होने के चलते इसमें कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix, Amazon Prime, SonyLIV सब OTT सेवाएं फ्री, देखें लिस्ट

Airtel का 49 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल की ओर से ऑफर किए जा रहे 49 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा का ऐक्सेस देता है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स Disney+ Hotstar OTT सेवा का वीडियो कंटेंट भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

Vodafone Idea (Vi) का 49 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से भी 49 रुपये कीमत वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है। हालांकि यह प्लान कुल 20GB डाटा का फायदा देता है और यह प्लान भी केवल 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह डाटा ओनली प्लान होने के चलते अन्य कोई बेनिफिट्स नहीं देता।

ये भी पढ़ें:सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान्स में OTT फ्री

बता दें, डाटा ओनली प्लान्स से जुड़ी एक जरूरी शर्त यह है कि आपके नंबर पर पहले से एक ऐक्टिव रीचार्ज प्लान होना चाहिए। आप केवल डाटा ओनली प्लान से रीचार्ज करके डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें