Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airtel and vodafone asked trai to regulate ott communication apps like google rcs whatsapp telegram and others

Google, वॉट्सऐप और टेलीग्राम की उड़ेगी नींद, जियो, एयरटेल और Vi की बड़ी तैयारी

जियो, एयरटेल और Vi ने TRAI से वॉट्सऐप, टेलीग्राम और Google RCS जैसे मेसेजिंग ऐप्स के लिए नए नियम बनाने की अपील की है। टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से OTT (ओवर-द-टॉप) कम्यूनिकेशन ऐप्स को मोबाइल ऑपरेटर्स जैसी सर्विस देने के लिए लाइसेंस जरूरी करने की मांग की है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप, टेलीग्राम और Google RCS जैसे मेसेजिंग ऐप्स की नींद उड़ने वाली है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) से इन मेसेजिंग ऐप्स के लिए नए नियम बनाने की अपील की है। टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से OTT (ओवर-द-टॉप) कम्यूनिकेशन ऐप्स को मोबाइल ऑपरेटर्स जैसी सर्विस देने के लिए लाइसेंस जरूरी करने की मांग की है।

ओटीटी ऐप्स ने किया विरोध
ट्राई से लंबी बातचीत के बाद एयरटेल ने कहा, 'ओटीटी सर्विसेज और ऐप्लिकेशन कई गुना बढ़ गए हैं। रेग्युलेटरी बैरियर के न होने और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी वाले इंटरनेट के चलते इनकी पहुंच ग्लोबल हो गई है।' रिपोर्ट में किसी खास ऐप का नाम न लेते हुए कहा गया है कि ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर टेलीकॉम ऑपरेटर्स की टेक्स्ट और वॉइस सर्विसेज का विकल्प बन गए हैं। दूसरी तरफ ओटीटी ऐप्स ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वे इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐक्ट के तहत ही अपनी सर्विस ऑफर कर रहे हैं।

टेलीकॉम लाइसेंसिंग व्यवस्था में बदलाव लाने पर जोर
रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने मौजूदा टेलीकॉम लाइसेंसिंग व्यवस्था में बदलाव लाने पर जोर दिया है। साथ ही इन कंपनियों ने पैन इंडिया सिंगल लाइसेंस- यूनिफाइड सर्विसेज ऑथराइजेशन (नेशनल) लाने के ट्राई के प्रस्ताव का समर्थन भी किया है।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग वाला नया वनप्लस फोन, मिलेगी सिरेमिक बिल्ड क्वॉलिटी

टेल्को ने कहा कि पैन इंडिया ऑथराइजेशन का प्रस्ताव 1994 के बाद से 30 वर्षों में लाइसेंसिंग रिजीम में पहला बेहद जरूरी और बड़ा बदलाव है। इससे बिजनेस करने में आसानी तो होगी, साथ ही नियम सरल होंगे और लागत में भी कटौती देखने को मिलेगी। हालांकि, टेल्को ने यह भी कहा कि नई व्यवस्था को टेलीकॉम सेक्टर के मौजूदा स्ट्रक्चरल कोर को बाधित नहीं करना चाहिए। साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को को लीज लाइन/वीपीएन ऑफर करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

(Photo: gizmodo)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें