Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio 90 days validity plan is cheaper than Airtel get 200GB data and FREE calling benefits

नहीं देखा होगा कोई ऐसा प्लान! 30 रुपए कम खर्च कर भी मिल रहा 65GB EXTRA डेटा, 90 दिन तक फ्री कॉल्स-SMS

जियो जहां 749 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी देता है तो वहीं एयरटेल इससे 30 रुपये ज्यादा में सेम वैलिडिटी ऑफर करता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान दोनों में बेहतर है और क्यों?

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

Jio Vs Airtel 90 Days Validity Plan: अगर आपके पास जियो और एयरटेल दोनों के सिम हैं और आप दोनों में से किस नंबर को रिचार्ज करें ये समझ नहीं पा रहे हैं तो हमारे पास आपकी परेशानी का समाधान है। यहां हम Jio और Airtel के दो लंबी वैलिडिटी वाले खास प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इन दोनों प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। दोनों प्लान की कीमत और मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं। जियो जहां 749 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी देता है तो वहीं एयरटेल इससे 30 रुपये ज्यादा में सेम वैलिडिटी ऑफर करता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान दोनों में बेहतर है और क्यों?

 

Jio 749 रुपये प्लान

Jio के इस 749 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, इसके साथ ही प्लान में अभी स्पेशल ऑफर के तहत 20GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और JioTV, JioCinema, Jio Security और अन्य Jio ऐप्स के का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। 

 

Airtel 779 रुपये प्लान 

एयरटेल भी 90 दिन की वैलिडिटी के साथ 779 रुपये में प्रीपेड प्लान पेश करता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 SMS की सुविधा ऑफर की जा रही है। इसके साथ ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। इस प्लान में अपोलो सर्किल और wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

 

Jio vs Airtel 90 दिन के प्लान में किसका बेस्ट?

जियो और एयरटेल दोनों के पास 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान है। लेकिन इन दोनों प्लान की कीमत में 30 रुपये का अंतर है। एयरटेल का प्लान जियो से 30 रुपये ज्यादा महंगा है। वहीं डेटा की बात करें तो जियो कम पैसों में एयरटेल से ज्यादा डेटा दे रहा है। एयरटेल के प्लान में आपको जहां रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है तो वही जियो रोज 2GB डेटा दे रहा है इसके साथ ही जियो 20GB डेटा एक्स्ट्रा भी दे रहा है। यानी की आपको जियो के प्लान में 30 रुपये कम खर्च कर भी 65GB डेटा ज्यादा मिल रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें