Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio 598 rupees is fail against Vi 599 plan as just spending 1 rupees more it give 49GB extra data 42 days free validity

Vi ने दी Jio को करारी मात, सिर्फ 1 रुपए ज्यादा में दे रहा 49GB Extra डेटा और 42 दिन की Extra वैलिडिटी

यहां हम आपको आज Jio और Vi के 600 रुपये से कम के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। इनमें से एक प्लान में आपको 42 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 49GB ज्यादा डेटा मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 03:01 PM
share Share

Jio vs Vi Plan: देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel, Vi के पास प्रीपेड प्लान की एक बड़ी लिस्ट भरमार है। इसलिए ये चुनना हमेशा मुश्किल रहता है कि किस प्लान से रिचार्ज करें और कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के पास कई ऐसे प्लान्स हैं जिनकी कीमत में बहुत मामूली सा अंतर है लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग हैं। यहां हम आपको आज Jio और Vi के 600 रुपये से कम के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। इनमें से एक प्लान में आपको 42 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 49GB ज्यादा डेटा मिल रहा है। तो जानिए कौनसा प्लान आपके लिए फायदेमंद है।

 

Jio का 598 रुपये का प्लान

जियो के 598 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरे पैक में 56 GB हाई स्पीड का डेटा मिलता है। जैसे ही डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में ग्राहकों को मिलता है। जियो के इस प्लान की खास बात इसमें बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

 

Vodafone Idea का 599 रुपये का प्लान 

599 रुपये वाले इस Vi Prepaid Plan के साथ यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसका मतलब ये प्लान कुल 105GB डेटा मिलेगा।

 

Jio 598 vs Vi 599 रुपए प्लान: जानिए 1 रुपये के अंतर में कौनसा है बेस्ट?

दोनों प्लान्स को वैलिडिटी और डेटा के लिहाज से देखा जाए तो वोडाफोन का प्लान जियो से कई गुना बेस्ट है। जहां जियो 598 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी और टोटल 56GB ज्यादा दे रहा है तो वहीं Vi 599 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी और टोटल 105GB ज्यादा दे रहा है। यानी कि वोडाफोन आइडिया में आपको 49GB ज्यादा डेटा और 42 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है।

दोनों प्लान्स को अगर देखें तो Jio के 598 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में Disney Plus Hotstar दिया जा रहा है। जो वोडाफोन के प्लान में नहीं है। ऐसे में ये आप पर निर्भर है कि आपको OTT का सब्सक्रिप्शन चाहिए या डेटा और लंबी वैलिडिटी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें