Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jelly max smallest 5g smartphone to launch with 12gb ram 4000mah battery

सबसे छोटा 5G फोन मचाएगा धूम, इसमें 12GB रैम और तगड़ा प्रोसेसर, 20min में होगा 90% चार्ज

सबसे छोटा 5G फोन Jelly Max बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 04:56 AM
share Share

कॉम्पैक्ट साइज का स्मार्टफोन तलाश रहे हैं वो भी 5G सपोर्ट के साथ, तो जेली मैक्स आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर यूनिहर्ट्ज ने हाल ही में अपकमिंग जेली मैक्स स्मार्टफोन को टीज किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बाजार में सबसे छोटा 5G फोन होगा। लॉन्च से पहले, खुद कंपनी ने इसलके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। छोटा होने के बावजूद इस फोन में हैवी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं। चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

सबसे छोटे 5G फोन में 12GB रैम और तगड़ा प्रोसेसर

जेली मैक्स में छोटे फोन में मिलने वाला कमजोर प्रोसेसर नहीं हैं। इसके बजाय, इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है। कंपनी का दावा है कि यह फोन, पिछले मॉडल की तुलना में 54% तेज सीपीयू, 87% तेज जीपीयू 36% तेज मेमोरी और 30% ज्यादा बेहतर एनर्जी एफिशियंसी के साथ आता है।

jelly max smallest 5g smartphone

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, 20 मिनट में 90% चार्ज होगा फोन

हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके स्क्रीन के सटीक साइज के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने हमें भरोसा दिलाया है कि Jelly Max बैटरी लाइफ से समझौता नहीं करेगा। इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो इस तरह के कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन में कम ही देखने को मिलती है। इसके अलावा, इसमें 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे सिर्फ 20 मिनट में फोन 90% तक चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़े:इस सेल में मची लूट, ₹29000 सस्ता मिल रहा iPhone 14 Plus का 128GB मॉडल

साइज आईफोन 13 मिनी के समान

हालांकि इसके सटीक डाइमेंशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन टीजर में दिखाए गए स्टैंडर्ड कीबोर्ड के साथ तुलना करने पर पता चलता है कि इसका आकार iPhone 13 Mini के समान है।

फिलहाल कंपनी ने लॉन्च की सटीक डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने बताया कि किकस्टार्टर कैंपेन जल्द शुरू होने वाला है। यह क्राउडफंडिंग स्ट्रैटजी के समान है, जिससे लॉन्च से पहले, प्रोडक्ट के लिए मार्केट इंटरेस्ट का पता चलता है। इसके अलावा, अफवाहें यह भी हैं कि यूनिहर्ट्ज एक अन्य फोन पर भी काम कर रहा है, जिसमें फिजिकल कीबोर्ड होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें