Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel new budget smartphone itel A50 coming soon in India next week price under 7000 rupees

हो जाएं खुश: भारत आ रहा itel नया बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स, 7000 रुपये होगी कीमत

itel भारत में जल्द एक नया किफायती स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। itel A50 का लॉन्च जल्द होने वाला है। इस फोन के लॉन्च से पहले फोन की कीमत का खुलासा हो गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:20 AM
share Share

itel भारत में जल्द एक नया किफायती स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। itel A50 के लॉन्च के साथ किफायती स्मार्टफोन की अपनी A-सीरीज़ का विस्तार करने के लिए तैयार है। itel A50 भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च से पहले फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। आइए डिटेल में बताते हैं फोन के बारे में:

 

itel A50 की भारत कीमत

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक आईटेल ए50 की कीमत 7,000 रुपये से कम होगी। इस बीच, आईटेल ए70 को जनवरी में 6,299 रुपये (4+64 जीबी) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और यह फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में बिक रहा है। ऐसा लगता है कि आईटेल का लक्ष्य 8 हजार के सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनना है।

 

itel A50 के स्पेसिफिकेशन और कलर वैरिएंट (संभावित)

आईटेल ए50 सीरीज फोन कई कलर (काला, नीला, पीला, हरा) और मेमोरी ऑप्शन में आता है। आईटेल फोन में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। इसके A70 सिबलिंग में 6.6-इंच HD+ (1612×720-पिक्सेल) स्क्रीन है।

स्क्रीन की बात करें तो, आईटेल A50 खरीदार एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट करा सकते हैं। यह ऑफर फोन खरीदने के 100 दिनों के भीतर वैध है। इस ऑफर में लेबर चार्ज भी शामिल है।

 

itel A70 स्पेसिफिकेशन

आईटेल ए70 में एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 6.6 इंच तक फैली हुई है। फोन में बेज़ेल्स और एक वॉटरड्रॉप नॉच है। कैमरा की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है और रियर कैमरा सेटअप में 13MP मुख्य सेंसर और 0.08MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। हुड के नीचे, फोन में Unisoc T603 ऑक्टा-कोर चिप है।

यह 4GB रैम और 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए, आपको एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। आईटेल ए70 में 5,000mAh की बैटरी है। फोन में 10W चार्जर है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें