Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel Launched All Rounder smartphone at just 5699 rupees get 12GB RAM and 5000mAh battery free screen change

₹5699 में गर्दा उड़ाने आया देश का ऑल राउंडर फोन, मिल रही 12GB रैम, 5000mAh बैटरी और FREE स्क्रीन रिप्लेसमेंट

itel A50 Launched in India: आइटेल के इस स्मार्टफोन में बढ़िया बैटरी, स्टोरेज, कैमरा आपको सब मिलेगा वो भी सिर्फ 6000 से 7000 रुपये में। itel A50 में 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 06:54 PM
share Share

itel A50 Launched in India: itel ने भारत में अपना ऑल राउंडर स्मार्टफोन itel A50 को लॉन्च कर दिया है। itel A50 के लॉन्च के साथ कंपनी ने और किफायती स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर दिया है। itel के इस स्मार्टफोन में बढ़िया बैटरी, स्टोरेज, कैमरा आपको सब मिलेगा वो भी सिर्फ 6000 से 7000 रुपये में। itel A50 में 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे सही मायने में इंडिया का असली ऑल-राउंडर फोन बनाता है। आइए आपको बताते हैं itel A50 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में:

 

itel A50 की कीमत

itel के इस किफायती स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के 2GB RAM + 64GB ROM वैरिएंट की कीमत 5,699 रुपये। itel A50 के 3GB RAM + 64GB ROM की कीमत 6,099 रुपये और 4GB RAM + 64GB ROM at INR 6,499 है। itel के इस फोन को आप मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, शिमर गोल्ड, सियान ब्लू में खरीद सकते हैं।

 

स्क्रीन की बात करें तो, आईटेल A50 खरीदार एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट करा सकते हैं। यह ऑफर फोन खरीदने के 100 दिनों के भीतर वैध है। इस ऑफर में लेबर चार्ज भी शामिल है।

itel का नया फोन लॉन्च

 

itel A50 के फीचर्स और स्पेक्स

आईटेल ए70 में एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 6.5 इंच HD+ IPS डिस्प्ले है। कैमरा की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है और रियर कैमरा सेटअप में 8MP मुख्य सेंसर शामिल है। हुड के नीचे, फोन में Unisoc T603 ऑक्टा-कोर चिप है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम है जिससे फोन फास्ट चलता है।

 

यह फोन 64GB के स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए, आपको एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। फोन एंड्रॉइड 14 (गो एडिशन) पर चलता है। बैटरी की बात करें तो आईटेल ए70 में 5,000mAh की बैटरी है। फोन में 10W का चार्जर है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें