Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel flip 1 featuring premium leather back design launched in india know price

प्रीमियम लेदर डिजाइन वाला नया फ्लिप फोन, कीमत मात्र 2499 रुपये, 7 दिन तक का बैटरी बैकअप

itel Flip 1 की इंडियन मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के इस नए फोन की कीमत केवल 2499 रुपये है। आपको इस फोन में प्रीमियम लेदर डिजाइन वाला बैक पैनल मिलेगा। फोन का कीपैड ग्लास डिजाइन वाला है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 06:18 PM
share Share

आइटेल (itel) ने इंडियन मार्केट में अपने नए फ्लिप फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस फ्लिप फोन का नाम itel Flip 1 है। कंपनी इसे 'The Boss Phone' टैग लाइन के साथ प्रोमोट कर रही है। शानदार डिजाइन वाले इस फोन की कीमत केवल 2499 रुपये है। फोन में कंपनी महंगे फोन्स में ऑफर किया जाने वाला अडवांस फ्लिप फंक्शन भी दे रही है। फोन का प्रीमियम लेदर डिजाइन बैक और क्रिस्टल क्लियर क्लैरिटी के लिए दिया गया ग्लास डिजाइन कीपैड इसके लुक को बेहद शानदार बना देता है। फोन की बैटरी भी धांसू है, जो 7 दिन तक का बैकअप ऑफर करती है।

आइटेल फ्लिप 1 में 2.4 इंच का धांसू डिस्प्ले
कंपनी ई-वेस्ट को कम करने और यूनिवर्सल चार्जिंग स्टैंडर्ड को प्रोमोट करने के लिए इस फोन में टाइप-C चार्जिंग ऑफर कर रही है। शानदार कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-C कनेक्टिविटी दे रही है। फोन में आपको ऑन-द-गो वॉइस असिस्टेंस के लिए किंग वॉइस फीचर मिलेगा। फोन ब्लूटूथ कॉलर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 2.4 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको VGA कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग और वनप्लस के फोन पर गजब ऑफर, 2 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

7 दिन तक चलती है आइटेल के नए स्मार्टफोन की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 7 दिन तक के बैकअप के साथ आती है। फोन की बैटरी नॉन-रिमूवेबल है। आइटेल फ्लिप 1 13 इंडियन लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन कीपैड पसंद करने वाले यूजर्स को काफी पसंद आएगा। फोन में आपको 2 हजार कॉन्टैक्ट को स्टोर करने के साथ 100 मेसेज की मेमरी मिलेगी। फोन में आपको ओपेरा मिनी ब्राउजर भी मिलेगा। इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी इसमें वायरलेस एफएम रेडियो भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें