10,000 रुपये में आ रहा 16GB RAM, 50MP कैमरा और रंग बदलने फोन, गलती से कंपनी की साइट पर Leak हुए फीचर्स
आईटेल भारतीय बाजार में Itel Color Pro 5G नाम से एक नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन आधिकारिक आईटेल इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। जिसे अब हटा दिया गया है।
आईटेल भारतीय बाजार में Itel Color Pro 5G नाम से एक नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन आधिकारिक आईटेल इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। जिसे अब हटा दिया गया है। इस फोन की खासियत इसका धूप में कलर बदलने वाला स्मार्टफोन है।
Itel Color Pro 5G के स्पेक्स का खुलासा
डिस्प्ले से शुरू करें तो Itel Color Pro 5G में 6.6 इंच की 90Hz वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी। वहीं कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का रियर कैमरा सेंसर होगा, जबकि फ्रंट में 8MP AI सेंसर होगा। रियर कैमरा पैनोरमा मोड, प्रो मोड, एआर शॉट और टाइम लैप्स को सपोर्ट करेगा।
itel की वेबसाइट पर दिखे बैनर दीखता है फोन नीले और बैंगनी कलर में आएगा। आईटेल का कहना है कि इसमें आईटेल विविड कलर टेक्नोलॉजी शामिल है, जो सूरज की रोशनी पड़ने पर बैक का कलर बदलेगा। Itel Color Pro 5G में हुड के तहत मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 के साथ आएगा। बैनर के मुताबिक, यह 16GB रैम (वर्चुअल रैम शामिल होने की संभावना) और 128GB UMCP स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी।
100 दिन तक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट
इतना ही नहीं, अगर खरीदारी की तारीख से 100 दिनों के भीतर आपकी स्क्रीन टूट जाती है, तो आप मुफ्त रिप्लेसमेंट पा सकते हैं। आप केवल एक बार ही स्क्रीन रिप्लेसमेंट ले सकते हैं, और वह भी खरीदारी की तारीख से 100 दिनों के भीतर।
Itel Color Pro 5G की कीमत
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Itel Color Pro 5G की कीमत लगभग 9999 रुपये होगी और इसके कुछ लॉन्च ऑफर के साथ आने की संभावना है, जिससे यह कीमत और कम हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।