Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel alpha 2 with 7 day battery life heart rate and spo2 sensor launched

itel लाया ब्लूटूथ कॉलिंग वाली धांसू स्मार्टवॉच, मिलेगा हार्ट रेट और SpO2 सेंसर, कीमत केवल 1499 रुपये

itel ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच- itel Alpha 2 को लॉन्च कर दिया है। इस किफायती स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 1499 रुपये रखी है। इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। वॉच में कई सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर दिए गए हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 05:17 PM
share Share

बेहद कम कीमत में बेस्ट फीचर वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। itel ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस किफायती स्मार्टवॉच का नाम itel Alpha 2 है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत मात्र 1499 रुपये रखी है। आइटेल की इस वॉच को आप फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। नई वॉच में कंपनी हार्ट रेट और SpO2 सेंसर ऑफर कर रही है। इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलती है।

itel Alpha 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आइटेल की नई वॉच एचडी रेजॉलूशन वाले 2 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच में दिया गया यह डिस्प्ले 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। स्क्वेयर डिस्प्ले वाली इस वॉच के राइट साइड में आपको रोटेटिंग क्राउन मिलेगा। वॉच 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है। आइटेल की यब वॉच IP68 रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग ऑफर करती है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई शानदार फीचर मिलेंगे।

itel

इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ SpO2 सेंसर और स्लीप पैटर्न मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको डेली ऐक्टिविटी जैसे कैलोरी काउंट और डिस्टेंस ट्रैवेल्ड भी देखने मिलेगा। यह वॉच 100 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। आइटेल की इस बेहद किफायती स्मार्टवॉच में आपको बिल्ट-इन माइक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 13 और वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट पर गजब ऑफर, सैमसंग का 5G फोन ₹9,999 में

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी 270mAh की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 7 दिन तक चल जाती है। आइटेल ने इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू, ब्लैक और रोज गोल्ड में लॉन्च किया है। यह वॉच रिमोट कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माई फोन, वेदर अपडेट, पासवर्ड प्रोटेक्शन और अलार्म जैसे अडिशनल फीचर भी ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें