क्या आपके अकाउंट में पैसे भेजकर हो रहा है UPI स्कैम? NPCI ने बताया पूरा सच
UPI ऐप्स के जरिए एक नए तरह का स्कैम होने की बात सामने आ रही थी, जिसे लेकर NPCI की प्रतिक्रिया सामने आई है। अब पता चला है कि ऐप्स के जरिए जंप्ड डिपॉजिट स्कैम होना संभव नहीं है।
बीते दिनों कई ऐसी रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स सामने आ रही थीं, जिनमें कहा गया है कि एक नई तरह का UPI स्कैम किया जा रहा है। इसे 'जंप डिपॉजिट' स्कैम कहा जा रहा था और दावा किया गया था कि कई UPI यूजर्स इसका शिकार हुए हैं। अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से साफ किया गया है कि ऐसा कोई स्कैम नहीं किया गया है और UPI ऐप्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जंप्ड डिपॉजिट स्कैम को लेकर दावा किया गया था कि UPI यूजर्स को इस स्कैम का शिकार बनाया गया है। कहा जा रहा था कि यह स्कैम करने के लिए पहले अटैकर यूजर के अकाउंट में एक छोटी रकम भेजते हैं और फिर तुरंत बड़ी रकम ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट भेज देते हैं। कहा जा रहा था कि जब यूजर ऐप में पिन एंटर करता है तो स्कैमर की रिक्वेस्ट के हिसाब से बड़ी रकम उसके अकाउंट से कट जाती है। हालांकि, NPCI ने अब इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।
NPCI ने किया ऐसे स्कैम से इनकार
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि UPI ऐप्स की मदद से लेनदेन ना सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि यह पूरी तरह सुरक्षित भी है। सामने आया है कि UPI ऐप्स का इंटरफेस अचानक किसी तरह के लेनदेन की अनुमति नहीं देता। उदाहरण के लिए, ऐप में पेमेंट रिसीव करने या फिर पैसे भेजने के लिए बिल्कुल अलग सिस्टम है और केवल UPI पिन एंटर करने से अकाउंट से पैसे नहीं कर सकते। यूजर्स को पहले ही पता होता है कि वे पैसे भेज रहे हैं या नहीं।
सबसे बड़ी बात यह है कि ऐप ओपेन करने या फिर अमाउंट रिसीव करने के लिए यूजर्स को UPI पिन एंटर ही नहीं करना होता। ऐसे में जंप डिपॉजिट स्कैम होना संभव ही नहीं है। यूजर्स को ऐप ओपेन करने के बाद किसी तरह की पेमेंट रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होगा और उसके बाद ही UPI पिन एंटर करने को कहा जाएगा। NPCI ने कहा है कि यूजर्स को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और UPI का सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल जारी रखना चाहिए।
इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी
बेशक UPI के जरिए जंप डिपॉजिट स्कैम ना किए जा सकें लेकिन यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। आपको किसी के साथ अपना UPI पिन किसी भी स्थिति में शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा केवल उन्हीं पेमेंट रिक्वेस्ट्स को अप्रूव करें, जिनके बारे में आपको पता है। केवल आधिकारिक ऐप्स के जरिए ही UPI लेनदेन करें और अपने फोन पर भी पासवर्ड या पिन लगाकर रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।