Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9x 5g all set to launch in india on 16th may

16 मई को आ रहा 50MP कैमरे वाला iQOO का नया 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। आइकू इंडिया के सीईओ ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है। फोन को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। यह फोन 50MP के मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 May 2024 11:20 AM
share Share

iQOO के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी इसी महीने भारत में अपने ने 5G फोन- iQOO Z9x 5G को लॉन्च करने वाली है। यह फोन पिछले हफ्ते कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हुआ था और आज आइकू इंडिया के सीईओ Nipun Marya ने X पोस्ट करके फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन भारत में 16 मई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को हैशटैग #FullDayFullyLoaded से प्रोमोट कर रही है। इस फोन को आइकू ने चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया था।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
iQOO Z9x के चाइनीज वेरिएंट में कंपनी 2408x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:80 हजार वाले सैमसंग फोन के लिए मची लूट, ₹25 हजार से कम हुई कीमत, 7 मई तक ऑफर

फोन IP64 डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें